
उदयपुर। गुरुनानक विमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एमबी अस्पताल को कूलर भेंट किया गया। सोमवार को गुरु अर्जन शहीदी पर गुरु नानक विमेन वेलफेयर सोसाइटी उदयपुर द्वारा महाराणा भूपाल अस्पताल को 30 लीटर क्षमता का वाटर कूलर भेंट किया गया जो की अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन की अध्यक्षता एवं डॉ. असित मित्तल विभाग अध्यक्ष चर्म रोग के सानिध्य में चर्म रोग विभाग के यहां पर स्थापित किया गया।
गर्मी के मौसम में यह कूलर 1000 से ज्यादा लोगों को शीतल जल से लाभान्वित करेगा जहां पर प्रतिदिन चर्म रोग के आउटडोर, इंडोर, स्वाइन फ्लू एवं रिकॉर्ड रूम में आने जाने वाले व्यक्तियों बीमार के रिश्तेदार को ठंडा जल पीने को मिलेगा।

साथ ही इस शहीदी पर अस्पताल के मेनपोर्च पर छबील का आयोजन भी किया गया, जिसमें करीब 6000 लोगों ने शिरकत की। बता दें यह कूलर इस गर्मी के मौसम में अस्पताल आने वाले मरीजों को बड़ी राहत प्रदान करेगा। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष ज्योति लिखारी, सचिव रचना पाहवा, पूर्व अध्यक्ष चीन सच्चर एवं अन्य सदस्य हरजीत मरवा, पूनम पुरी, शील बिंद्रा, सोनिया सोनी, नीना सरबजीत सलूजा, डोली सुराणा उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
प्रो. विजय श्रीमाली की स्मृतियों को समर्पित गोल्ड मेडल, शिवानी झाला बनीं प्रतीक
-
एक्यूप्रेशर से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश : मीरा कन्या महाविद्यालय में डॉ. अल्पना बोहरा का लाइव डेमो, छात्राएं हुईं लाभान्वित
-
CA देवेंद्र कुमार सोमानी को ICAI की दो अहम कमेटियों में जिम्मेदारी
-
शिल्पग्राम उत्सव 2025 का रूहानी आग़ाज़ : राज्यपाल बोले — लोक है तो आलोक है, लोक कला ही जीवन की असली रोशनी
-
नारायण सेवा संस्थान का विशाल निःशुल्क अन्नदान एवं वस्त्र वितरण शिविर, 5000 से अधिक जरूरतमंदों को मिली राहत