उदयपुर। श्री श्रीमाली जाती सम्पति व्यवस्था ट्रस्ट के तत्वावधान में भट्टयानी चोहट्टा स्तिथ महालक्ष्मी माताजी के मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार के महालक्ष्मी माता जी के दर्शन आप हबीब की रिपोर्ट में कर सकते हैं।

ट्रस्ट के सचिव गोपीकृष्ण श्रीमाली ने बताया कि धनतेरस से लेकर दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के निमित्त विशेष आयोजन के तहत धनतेरस को विशेष दर्शन किए गए।
शनिवार को भी श्रद्धालुओं ने दिनभर लक्ष्मीजी के चार श्रृंगार दर्शनों का आनंद लिया। इस अवसर पर महालक्ष्मी जी को स्वर्णाभूषण धरवाए गए। 12 नवंबर को दीपावली के दिवस प्रातः 4 बजे से दर्शन शुरू हो जाएंगे। इस दिन माताजी को स्वर्ण जड़ित विशेष साड़ी एवं आभूषण धरवाए जाएंगे। 14 नवम्बर साँय 5 बजे अन्नकूट धराया जाएगा। अन्नकूट के प्रसाद का वितरण 15 नवंबर से तीन दिन तक होगा।

इस अवसर पर दीपोत्सव पर चारों दिन दर्शनार्थियों के लिये मन्दिर दिनभर खुला रहेगा। दीपावली पर्व को लेकर श्रीमाली जाति सम्पत्ति व्यवस्था ट्रस्ट बैठक हुई। इसमें मंदिर व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न समितियां बनाई गई। इस दौरान यह भी तय हुआ कि समाज के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता दीपावली पर व्यवस्था सम्भालेंगे। दीपोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण को फूलों व विद्युत सज्जा से सुसज्जित कराने के अलावा दर्शनों के लिए विशेष इंतजाम पर भी चर्चा हुई।
About Author
You may also like
-
“पहलगाम की प्रतिध्वनि: आतंक की साज़िश और एकता की आवाज़”
-
इकराम कुरैशी का गरजता बयान: पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
-
पुलवामा के बाद पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला : हमले में कम से कम 28 पर्यटकों की मौत, पीएम मोदी सऊदी दौरा बीच में छोड़कर लौटेंगे
-
अपने प्रधानमंत्री को जानें : नरेंद्र मोदी का जीवन, संघर्ष और नेतृत्व
-
क्राइम स्टोरी : “मिर्ची, हथौड़ी और बदले की आग – एक फोटोग्राफर की बेरहम मौत”