नामांकन के बाद पहली बड़ी सभा : पीएम मोदी के तरकश में सब पुराने तीर, राजस्थान चुनावों सिर्फ कांग्रेस पर हमला और 2024 आम चुनावों बिछाई बिसात

फोटो जर्नलिस्ट : कमल कुमावत

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों में नामांकन के बाद पहली बड़ी सभा में वो सबकुछ किया जो समाचार अन्य राज्यों से मिल रहे हैं। इस पर बात करेंगे, लेकिन राजस्थान में मुद्दों के नाम पर पीएम मोदी के तरकश से वही पुराने तीर निकले। कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने खुद को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर आम चुनाव-2024 की बिसात बिछा दी। मोदी के इस चुनावी भाषण में इस बात की कमी खली कि राजस्थान में सीएम का कोई फेस नहीं है। वो कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने की बात करते रहे और मोदी को ही सर्वोच्च नेता बताते रहे। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी समेत सभी वक्ताओं ने अपने भाषण में मोदी की चापलूसी में कोई कसर नहीं छोड़ी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेवाड़ के सभी अराध्यदेव को नमन करने के बाद उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से अपनी बात शुरू की और इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। इसी के बहाने पीएम मोदी ने अन्य घटनाओं के माध्यम से कांग्रेस को आतंकवाद का समर्थन करने वाली पार्टी करार दिया। उनका दावा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार होती तो यह घटना नहीं होती। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के सभी नेता अपने भाषणों में इस बात का जिक्र कर रहे हैं। इससे पहले चित्तौड़ के सांवलियाजी में हुई सभा में मोदी खुद इस घटना का जिक्र कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने फिर पेपर लीक का मुद्दा उठाया जो भाजपा नेता चुनाव शुरू होने के साथ ही उठाते आ रहे हैं। लेकिन अन्य राज्यों यूपी, एमपी में व्यापम पर वो मोदी कुछ नहीं बोले, बल्कि राजस्थान में पेपर लीक माफियाओं को सबक सिखाने की गारंटी दे गए। इसी तरह पीएम मोदी ने महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार महिला अपराधों को रोकने में विफल रही है। और तो और कांग्रेस के मंत्री इसे राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताते हैं। डूब मरो कांग्रेस वालों। कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं ही नहीं, पुरुषों का भी अपमान किया है, क्योंकि यहां के पुरुष बहन-बेटियों के लिए सिर कटाने में आगे रहने वालों में से हैं। कानून व्यवस्था की यह स्थिति हो गई है कि बहन-बेटियां खेत-खलिहान जाने से डरने लगी हैं। कोई छात्रा घर से निकलने के बाद सुरक्षित महसूस नहीं करती।

पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां लॉकर्स में नेताओं का सोना भरा पड़ा है। अब यह जांच का विषय है कि यह सोना आलू से बना है या लोगों की जेब से निकाला है। यहां के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करके दर्जनों फ्लैट खरीदे हैं। पीएम मोदी के तरकश से एक और पुराना तीर निकला कि कांग्रेस के नेता साढ़े चार साल तक कुर्सी बचाने की जुगत में रहे, काम कुछ नहीं किया। कांग्रेस को डुबो दिया। मोदी ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, बहन-बेटियों की सुरक्षा, पेपर लीक नहीं होने की गारंटी दी।

पीएम मोदी और भाजपा ने बदली रणनीति

ऐसी खबरें आ रही हैं कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में मामा-महारानी की सियासत में पीएम मोदी और अमित शाह उलझ गए हैं। उन्हें पांच राज्यों के चुनावों में सकारात्मक परिणाम नहीं आने की आशंका सता रही है। इसलिए अब मोदी और शाह ने इन चुनावी राज्यों में प्रचार का पेटर्न बदल दिया है। पीएम मोदी अब सभाओं में स्थानीय नेताओं का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं। जनता के सामने बोल रहे हैं-आपने मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मन बना लिया है क्योंकि मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। उदयपुर की सभा में पीएम मोदी ने भीड़ से आग्रह किया कि वे घर जाएं तो अपने घर वालों को मोदी का प्रणाम कहें, उनकी दुआएं मिलेगी, उससे मोदी को नई ऊर्जा मिलती रहेगी। मोदी अब राजस्थान में लगातार सभाएं व रोड शो करने वाले हैं। देखना होगा कि उनके तरकश में अब कोई नए तीर आते हैं या नहीं।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *