उदयपुर। श्री श्रीमाली जाती सम्पति व्यवस्था ट्रस्ट के तत्वावधान में भट्टयानी चोहट्टा स्तिथ महालक्ष्मी माताजी के मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा।
ट्रस्ट के सचिव गोपीकृष्ण श्रीमाली ने बताया कि धनतेरस से लेकर दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के निमित्त विशेष आयोजन किए जाएंगे। 10 नवंबर को धनतेरस के दर्शन प्रातः 4.30 बजे से खुलेंगे जो कि रात्रि 12 बजे तक रहेंगे।
श्रद्धालु दिनभर लक्ष्मीजी के चार श्रृंगार दर्शनों का आनंद ले सकेंगे। इस अवसर पर महालक्ष्मी जी को स्वर्णाभूषण धरवाए जाएंगे। 12 नवंबर को दीपावली के दिवस प्रातः 4 बजे से दर्शन शुरू हो जाएंगे। इस दिन माताजी को स्वर्ण जड़ित विशेष साड़ी एवं आभूषण धरवाए जाएंगे। 14 नवम्बर साँय 5 बजे अन्नकूट धराया जाएगा। अन्नकूट के प्रसाद का वितरण 15 नवंबर से तीन दिन तक होगा।
इस अवसर पर दीपोत्सव पर चारों दिन दर्शनार्थियों के लिये मन्दिर दिनभर खुला रहेगा। दीपावली पर्व को लेकर श्रीमाली जाति सम्पत्ति व्यवस्था ट्रस्ट बैठक हुई। इसमें मंदिर व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न समितियां बनाई गई। इस दौरान यह भी तय हुआ कि समाज के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता दीपावली पर व्यवस्था सम्भालेंगे। दीपोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण को फूलों व विद्युत सज्जा से सुसज्जित कराने के अलावा दर्शनों के लिए विशेष इंतजाम पर भी चर्चा हुई।
About Author
You may also like
-
गहलोत पहुंचे गिरिजा व्यास के परिजनों से मिलने: अहमदाबाद में लिया स्वास्थ्य का हाल, डॉक्टरों से भी की बातचीत
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?