उदयपुर में फतहसागर झील की रात की बोटिंग पर सवाल, क्या नियम बदले हैं?

उदयपुर। फतहसागर झील में रात के समय बोटिंग की अनुमति को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। आम नागरिकों का कहना है कि बचपन से लेकर अब तक यही जानकारी रही है कि सुरक्षा कारणों से झीलों में रात के समय बोटिंग की इजाजत नहीं होती। ऐसे में अब यदि फतहसागर में रात में बोटिंग हो रही है या इसकी अनुमति दी जा रही है, तो यह नियमों में बदलाव की ओर इशारा करता है।

स्थानीय लोगों का तर्क है कि झील में अंधेरा, सीमित दृश्यता, सुरक्षा संसाधनों की कमी और आपात स्थिति में रेस्क्यू में होने वाली देरी जैसे कई जोखिम जुड़े होते हैं। इन्हीं कारणों से पहले झीलों में सूर्यास्त के बाद बोटिंग पर रोक की बात कही जाती रही है।

अब इस पूरे मामले पर प्रशासन और परिवहन विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। नागरिकों की मांग है कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग स्पष्ट करें कि क्या फतहसागर झील में रात के समय बोटिंग की आधिकारिक अनुमति है। यदि हां, तो किन शर्तों और सुरक्षा मानकों के तहत यह अनुमति दी गई है, और यदि नहीं, तो नियमों के उल्लंघन पर क्या कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, इस मुद्दे पर प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन बढ़ते सवालों के बीच जवाबदेही तय करने की मांग तेज हो गई है।

 

यह तस्वीरें और वीडियो पाठक ने भेजे हैं।

Keywords: Fateh Sagar Lake, night boating permission, Udaipur administration, boating safety rules, Rajasthan tourism, transport department rules

About Author

Leave a Reply