
उदयपुर | लेक सिटी उदयपुर एक बार फिर बॉलीवुड की शाही शादी का गवाह बनने जा रही है। अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन 11 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए कृति सेनन बुधवार को उदयपुर पहुंचीं, जहां उनके साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर भी नजर आए।
चार्टर फ्लाइट से पहुंचा परिवार, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत
बुधवार शाम करीब 6 बजे सेनन और बेन परिवार के सदस्य चार्टर फ्लाइट के जरिए डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर शादी के जोड़े (नूपुर और स्टेबिन) के साथ कृति सेनन का स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुसार ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया। अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ भी एयरपोर्ट पर जमा रही।
फेयरमोंट पैलेस में 11 को होगी ‘रॉयल वेडिंग’
शादी के सभी कार्यक्रम उदयपुर के आलीशान फेयरमोंट पैलेस होटल में आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:
9 जनवरी: हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसी पारंपरिक रस्मों की शुरुआत होगी।
11 जनवरी: नूपुर और स्टेबिन शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे।
13 जनवरी: मुंबई में फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा।
भावुक हुईं बड़ी बहन कृति
नूपुर ने हाल ही में 3 जनवरी को अपनी सगाई की घोषणा करते हुए स्टेबिन के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। इस पर बड़ी बहन कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया था। कृति ने लिखा कि वह अपनी छोटी बहन को दुल्हन के रूप में देखने के लिए काफी भावुक हैं।
कबीर के साथ मौजूदगी ने खींचा ध्यान
इस शादी में कृति सेनन के साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड कबीर की मौजूदगी ने सोशल मीडिया और मीडिया गलियारों में चर्चाएं तेज कर दी हैं। एयरपोर्ट से होटल तक दोनों को साथ देखा गया, जिससे फैंस के बीच उनके रिश्ते को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
Keywords: Kriti Sanon, Nupur Sanon wedding, Udaipur wedding, Stebin Ben marriage, Fairmont Udaipur, Bollywood celebrity wedding, Kriti Sanon boyfriend
About Author
You may also like
-
बीएन यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह : विद्यार्थियों की आंखों में सपने, शिक्षकों के मन में संतोष और संस्थान को अपनी परंपरा पर गर्व
-
उदयपुर में IVF सेंटर पर भ्रूण लिंग जांच का खुलासा, डॉक्टर व महिला दलाल गिरफ्तार
-
लीला पैलेस उदयपुर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना, निजता भंग करने का मामला, 55 हजार रुपये किराया लौटाने के आदेश
-
उदयपुर में फतहसागर झील की रात की बोटिंग पर सवाल, क्या नियम बदले हैं?
-
अमेरिका के मिनियापोलिस में ICE एजेंट की गोली से महिला की मौत, कार्रवाई पर उठा विवाद