उदयपुर। उदयपुर में रविवार रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने कहर बरपाया, जिसमें डीआईजी (एसीबी) राजेंद्र गोयल के बेटे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 10:45 बजे माली कॉलोनी (रिंग रोड) पर हुआ, जब कार ने कई ठेलों और दोपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सूरजपोल थाना इंचार्ज सुनील चारण के अनुसार, एसीबी डीआईजी के बेटे उत्कर्ष गोयल (23) फल खरीदने के लिए ठेले के पास खड़े थे, तभी तेज रफ्तार ऑडी ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे पहले, कार ने बाइक सवार भगवती लाल (30) को भी टक्कर मारी थी। भगवती लाल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पूर्व पार्षद पति पन्नालाल चौधरी ने बताया कि कार की स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। घटनास्थल से 100 मीटर पहले ब्रेकर पर कार उछल गई और बेकाबू हो गई। कार ने पहले बाइक सवार भगवती लाल को चपेट में लिया और फिर सड़क किनारे खड़े ठेलों को टक्कर मार दी। ठेलों से फल बिखर गए और बाइकों को भारी नुकसान हुआ। कार में तीन युवक सवार थे और गाने तेज आवाज में बज रहे थे।
हादसे में एक बाइक की हेडलाइट, हैंडल और टंकी टूट गई। ठेला लगाने वाले देर तक सड़क पर फैले फलों को इकट्ठा करते रहे। घटनास्थल के नजदीक ही होटल पर काम करने वाले रंजीत ने बताया कि गाड़ी लहराती हुई आई और उसका आगे का हिस्सा फुटपाथ पर पड़ा था। एक बाइक नाली में फंस गई।
चश्मदीदों की प्रतिक्रिया
माली कॉलोनी पर फल बेच रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने कार को आते देखा और तुरंत भागकर अपनी जान बचाई। एक व्यक्ति ने बताया कि वह हाथ में ऑडी की नंबर प्लेट लेकर बोला, “मैंने भागकर अपनी जान बचाई है।” घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी राजेन्द्र गोयल अस्पताल पहुंचे।
प्रशासन की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। पुलिस ने घायलों को तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
About Author
You may also like
-
विधायक ताराचंद जैन की खुली चेतावनी – शहरवासियों की तकलीफ बर्दाश्त नहीं
-
“सिंधी स्वाद की सुगंध : एक विरासत, एक अनुभव”
-
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी : निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ भव्य रूप से आयोजित होगा योग दिवस
-
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन : उदयपुर में पहली बार आयोजित होगा “क्रिकेट महाकुंभ” — 24 मई से 31 मई तक चलेगा रोमांचकारी रात्रिकालीन मुकाबला
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां