दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह एक भयावह रेल हादसे में 9 लोगों की जान चली गई और 46 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब कंचनजंघा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी।
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, हादसा सुबह लगभग पौने 9 बजे हुआ। कंचनजंघा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को पार कर सियालदह की ओर जा रही थी, जब पीछे से आ रही मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़कर इसे टक्कर मार दी। इस टक्कर से कंचनजंघा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे और मालगाड़ी का आगे का हिस्सा पटरी से उतर गए। घटनास्थल की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद ट्रेन का एक हिस्सा हवा में झूल रहा था।
मृतकों में रेलवे कर्मचारी भी शामिल
हादसे में तीन रेलवे कर्मचारियों की भी मौत हो गई है, जिसमें मालगाड़ी के ड्राइवर और कंचनजंघा एक्सप्रेस के गार्ड शामिल हैं। मृतकों के परिवारों के लिए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है, जबकि गंभीर रूप से घायलों के लिए 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रुपये की मदद की जाएगी।
ट्रेनें रद्द और रूट बदले
हादसे के बाद 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 24 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। कंचनजंघा एक्सप्रेस के करीब 1300 सुरक्षित यात्रियों को उसी ट्रेन के अन्य सुरक्षित डिब्बों में उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
दुर्घटना के कारण
रेलवे बोर्ड की सीईओ और अध्यक्ष जया वर्मा ने बताया कि मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़कर कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी। इस टक्कर से ट्रेन के पीछे की तरफ गार्ड का डिब्बा और दो पार्सल वैन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों ट्रेनें एक ही पटरी पर चल रही थीं।
थकावट के कारण हादसा?
रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने दावा किया है कि मालगाड़ी का ड्राइवर लगातार ड्यूटी की वजह से काफी थका हुआ था और उसे आराम की जरूरत थी, लेकिन उसे सोमवार को भी ड्यूटी पर लगा दिया गया था।
राहत कार्य और जांच
सूचना मिलने पर रेलवे और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इस हादसे की जांच की जा रही है और इसके लिए विभिन्न टीमें बनाई गई हैं। अधिकारियों ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा रेलवे सुरक्षा और कर्मचारियों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है और इस दिशा में त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
हेल्पलाइन नंबर- लुमडिंग स्टेशन
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
हेल्पलाइन नंबर-गुवाहाटी स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623
हेल्पलाइन नंबर- कटिहार
09002041952
9771441956
About Author
You may also like
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध
-
उदयपुर में ट्रैम्पोलिन पार्क : सुरक्षा में लापरवाही या मनोरंजन का खतरा?