उदयपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विश्व सिकल सेल दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम बुधवार, 19 जून को उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सिकल सेल डिजीज में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में ‘सेतु’ रेपिड रेफरल रेडेसल सिस्टम का शुभारंभ भी किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जनजाति आयुक्त प्रज्ञा केवरलानी, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आर. एल. सुमन और एनएचएम ब्लड सेल ऑफिसर गिरीश द्विवेदी मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रदेश के आठ जिलों के चिकित्सक और विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञ अपने व्याख्यान देंगे, जिनमें ब्लड सेल कोऑर्डिनेटर मनीष चौधरी, सिकल सेल विशेषज्ञ बीबा टिंगा (सीईओ, ग्लोबल अलायन्स ऑफ सिकल सेल डिजीज, कनाडा), डॉ. दीप्ति जैन (नागपुर), डॉ. गिरिराज चांडक (वैज्ञानिक, सीसीएमबी सीएसआईआर), और सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ. लाखन पोसवाल शामिल हैं।
डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम सिकल सेल सक्षम राजस्थान फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हो रहा है। उदयपुर का यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस देश का दूसरा सेंटर है, जिसकी घोषणा 10 फरवरी 2023 को की गई थी। यहां 1 मार्च 2023 से ओपीडी सेवाएं शुरू हुईं और अब तक 1150 मरीज रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जिनमें 300 सिकल सेल रोगी और 850 सिकल सेल वाहक हैं। न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग के तहत 355 शिशु पॉजिटिव पाए गए हैं और इनका उपचार किया जा रहा है। अब तक 1600 लोग ओपीडी सेवाओं का लाभ ले चुके हैं। सेंटर में दैनिक ओपीडी, वीओसी एवं ट्रांसफ्यूजन वार्ड, टीकाकरण और काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध हैं।
About Author
You may also like
-
प्रदेश के लिए गर्व का क्षण : हिन्दुस्तान जिंक का भीलवाड़ा में लगेगा देश का पहला टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट
-
शिक्षक ने रची साजिश, पांच दोस्तों संग मिलकर ली युवक की जान
-
हिन्दुस्तान जिंक में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
-
जन्माष्टमी प्रसाद ठेका विवाद : मुस्लिम फर्म को ठेका देने का विरोध, देवस्थान विभाग ने रातोंरात रद्द किया आदेश
-
एनएचएआई ने फास्टैग वार्षिक पास को देशभर में लागू किया, पहले दिन ही 1.4 लाख उपयोगकर्ता जुड़े