
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक एवं बायफ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में समाधान परियोजना के अंतर्गत घाटावाली माताजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा घाटावाली माताजी, देबारी में किसान दिवस का आयोजन किया गया। वहीं जावर माइंस में जावर माता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के तत्वावधान में किसान दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। दोनों कार्यक्रमों में 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
देबारी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. सुरेश जैन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आई.जे. माथुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में औद्यानिकी विभाग के प्रमुख डॉ. अनुरोध सिंह जोधा उपस्थित रहे। इस अवसर पर देबारी जिंक स्मेल्टर के हेड कॉमर्शियल रीचा वार्शने, हेड सीएसआर रुचिका चावला, बायफ संस्था के सुरेन्द्र वर्डिया सहित सीएसआर टीम के सदस्य मौजूद रहे।
डॉ. आई.जे. माथुर, डॉ. अनुरोध सिंह जोधा एवं डॉ. सुरेश जैन ने मजबूत एकेडेमिया-फील्ड समन्वय, वैज्ञानिक पशुधन प्रबंधन तथा सीएसआर आधारित सामुदायिक पहलों पर जोर देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाया जा सकता है।
जावर माइंस में आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) के औद्यानिकी विभाग के प्रमुख डॉ. कपिल देव आमेटा, राजस्थान स्टेट सीड कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. हीर सिंह राठौड़ एवं सीएसआर टीम उपस्थित रही। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन जोखिम को कम करने के लिए उत्तम गुणवत्ता के बीज, बागवानी में विविधता तथा संस्थागत सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान किसानों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें किसानों ने कृषि एवं पशुपालन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए। विजेता किसानों को पुरस्कृत किया गया। प्रगतिशील किसानों द्वारा सब्जी एवं फल प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी उपज का प्रदर्शन किया गया, जिसकी अतिथियों ने सराहना की।
प्रोजेक्ट प्रतिनिधियों ने समाधान परियोजना के उद्देश्यों और प्रमुख गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए क्लाइमेट-स्मार्ट खेती, पशुधन विकास और किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर किसानों के कल्याण और सशक्तिकरण में चौधरी चरण सिंह के जीवन एवं योगदान को भी रेखांकित किया गया। उत्कृष्ट कार्य और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रगतिशील किसानों को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए।
About Author
You may also like
-
सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व
-
अनुशासन, टीमवर्क एवं राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने मे खेलों की अहम भूमिका प्रोफेसर भगवती प्रसाद
-
शिल्पग्राम उत्सव–2025 : कश्मीर के कहवे का स्वाद और तासीर बनी हर किसी की पसंद
-
प्रो. विजय श्रीमाली की स्मृतियों को समर्पित गोल्ड मेडल, शिवानी झाला बनीं प्रतीक
-
एक्यूप्रेशर से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश : मीरा कन्या महाविद्यालय में डॉ. अल्पना बोहरा का लाइव डेमो, छात्राएं हुईं लाभान्वित