उदयपुर। राजस्थान आदिवासी महासभा उदयपुर द्वारा हर वर्ष की भांति होली स्नेह मिलन समारोह महासभा के भवन परिसर सेक्टर 14 में आयोजित हुया । समारोह में सर्वप्रथम समाज के सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय हुआ।
नन्ही बालिकाओं ने होली के विभिन्न गानो पर सोलो एवं ग्रुप डांस करके सभी का मन मोह लिया ।
महासभा के अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा ने सभी अतिथियों एवं प्रबुद्ध जनों का स्वागत किया तथा महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा थे, विशिष्ट अतिथि जयसमन्द प्रधान गंगाराम मीणा थे।अतिथियों में श्री शंकरलाल तावड़, एडवोकेट सतीश मीणा, एडवोकेट दिनेश मीणा थे।
स्नेह मिलन समारोह में सभी पुरुषों एवं महिलाओं ने ढोल एवं कुंडी की थाप पर पारंपरिक ग़ैर कर भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में महासभा के पदाधिकारी डॉ महेंद्र परमार, श्री नारायण लाल डामोर, चंपालाल खराडी, भीमसिंह मीणा, लोकेश अहारी, शोभित पाण्डोर, भीमराज मीणा, श्री संदीप डामोर, बनवारीलाल बूमबरिया, उँकारलाल ख़ैर एवं महासभा की महिला संयोजक श्रीमती फुलवंती डामोर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पधारने के लिए महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश हीरात ने सभी को धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम का संचालन महासभा के महासचिव सी एल परमार, सचिव डॉ दिनेश खराडी एवं तनिष्का द्वारा किया गया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा