उदयपुर। वो शहर जिसकी सुबहें झीलों में सूरज को निहारती हैं और जिसकी शामें पानी की सतह पर बुझते सूरज के साथ उदासी की परछाइयाँ छोड़ जाती हैं।
लेकिन सैकड़ों सालों से ये शहर न सिर्फ सुंदरता का प्रतीक रहा है, बल्कि कभी-कभार ऐसी खामोश चीख़ें भी सुनता आया है, जिन्हें कोई सुन नहीं पाया।
आज की सुबह, रमेश डामोर का शव जब गोवर्धन सागर से बाहर निकाला गया, तब फिर एक बार यही सवाल ज़िंदा हो उठा—आख़िर कब तक?
कब तक ये झीलें किसी की आखिरी मंज़िल बनती रहेंगी?
सच तो ये है कि उदयपुर की इन खुली झीलों ने न जाने कितने लोगों की मायूसी को अपने भीतर समेटा है।
इन शांत सतहों के नीचे छिपा है एक शोर — अंदर टूटे हुए लोगों का शोर, जिन्हें शायद किसी ने समय रहते थामा नहीं।
झीलें महज़ पानी का बदन नहीं होतीं, ये शहर की आत्मा होती हैं।
लेकिन आज ये आत्मा, अपने ही लोगों के दुखों की कब्रगाह बनती जा रही है।
क्या वजह है कि ये आत्महत्या करने वालों के लिए इतनी आसान मंज़िल बन गई हैं?
फेंसिंग की कमी, सुरक्षा इंतज़ामों की लापरवाही, और सबसे बड़ा — प्रशासन की संवेदनहीन चुप्पी।
क्या इतनी बार हो चुकी घटनाएं भी प्रशासन के ज़मीर को नहीं जगा पा रहीं?
झीलों के किनारों पर फेंसिंग होना बेहद ज़रूरी है।
हो सकता है, इससे किसी का इरादा न बदले,
लेकिन अगर कोई फेंसिंग पार करने की कोशिश करता है, तो
उसे देखा जा सकता है, रोका जा सकता है, बचाया जा सकता है।
ये झीलें किसी की आखिरी सांस की जगह न बनें —
ये जगह बनें उम्मीद की, सुकून की, शांति की।
अब वक्त आ गया है कि हम सिर्फ श्रद्धांजलियां न दें,
बल्कि संवेदनशीलता और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों की मांग करें।
रमेश डामोर की मौत सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है,
वो एक चेतावनी है – प्रशासन के लिए, समाज के लिए, हम सबके लिए।
उदयपुर को अब अपनी झीलों की तरह शांत नहीं,
बल्कि उनके किनारों पर सतर्क और ज़िम्मेदार बनना होगा।
मृतक रमेश डामोर भू-प्रबंधन कार्यालय गोवर्धन विलास में जमादार के पद पर कार्यरत था। पुलिस को मृतक की जेब से एक कारण बताओ नोटिस मिला है, जो भू-प्रबंधन अधिकारी द्वारा जारी किया गया था।
नोटिस में उससे 25 मार्च से बिना अनुमति गैरहाजिर रहने का जवाब तीन दिन में मांगा गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसी नोटिस के कारण वह तनाव में था।
About Author
You may also like
-
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय विवाद: औरंगजेब बयान पर मचा बवाल, सरकार ने गठित की जांच समिति
-
2001 हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अपील स्वीकार की, छोटा राजन की ज़मानत रद्द
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ- 2 अक्टूबर तक चलेंगे विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रम- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिटी पार्क से ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान का किया आगाज
-
CBSE राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में सेंट मेरीज़ की गोराधन सिंह सोलंकी ने रजत पदक जीतकर उदयपुर का मान बढ़ाया
-
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर दर्दनाक हादसा : एक का सिर धड़ से अलग हुआ, दूसरे की जिंदगी एक थैले में सिमट गई