
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के न्यू भूपालपुरा के न्यू अशोक विहार में मंगलवार शाम को चार बदमाशों ने एक वृद्धा को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। 65 वर्षीय अनीता पोरवाल, पत्नी कैलाश पोरवाल, को बदमाशों ने गला दबाकर धमकाया और उनके पहने हुए गहने छीन लिए। इसके बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर घर में 18 तोले सोने के आभूषण, चूड़ियां, सोने की चेन और नकदी लूटकर फरार हो गए।
उपचुनाव में प्रचार करने वाले 17 शिक्षक एपीओ, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

उदयपुर में उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में शामिल होने पर निर्वाचन विभाग ने 17 शिक्षकों को एपीओ कर दिया है। विभाग का मानना है कि इन शिक्षकों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा चुनावी प्रचार में शामिल होना चुनावी नियमों का सीधा उल्लंघन है।
सड़क हादसे में डिस्कॉम के एईएन की मौत, दो लोग घायल

उदयपुर में दो कारों की टक्कर में डिस्कॉम के एक सहायक अभियंता (एईएन) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना के दौरान गाड़ियों के बोनट उखड़ गए और कांच टूट गए। हादसे में शामिल टूरिस्ट गुजरात से उदयपुर घूमने आए थे।
राजस्थान में ठंड का कहर, सीकर और फतेहपुर माउंट आबू से ठंडे
राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में तापमान में तेजी से गिरावट आई है। सीकर और फतेहपुर में तापमान 14 डिग्री से भी नीचे चला गया है, जो माउंट आबू से भी ठंडा है। ठंड का ये असर अब धीरे-धीरे पूरे राज्य में महसूस किया जा रहा है।
अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में तीन आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर के आंबामाता थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूसों की खरीद-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
About Author
You may also like
-
Father dies shortly after accepting plea deal in death of 2-year-old left in hot car
-
Sip, sparkle, and celebrate with Starbucks Holiday merchandise!
-
नई जगह शिफ्ट हुए हैं? ऐसे करें आधार कार्ड में अपना एड्रेस ऑनलाइन अपडे
-
उदयपुर में चोरों की दबंगई: दिनदहाड़े 18 लाख पर हाथ साफ
-
बावर्ची रेस्टोरेंट : उदयपुर में स्वाद, सुकून और मुस्कान का अनोखा संगम