
उदयपुर। पश्चिमी नौसेना कमान का आउटरीच कार्यक्रम के तहत निकाली गई कार रैली को रविवार सुबह फतहसागर की पाल से संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रथम राज नेवल यूनिट के केडेट हाथों में तिरंगा थामे जोश और उत्साह के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट कमाण्डर शकील अहमद, क्षैत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त प्रशिक्षक एवं खिलाडी उपस्थित रहे।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि भारतीय नौसेना के 33 कर्मिर्यो द्वारा संचालित 12 वाहनो वाली यह कार रैली मुम्बई स्थित नौसेना डॉकयार्ड के साहसिक कार्या और उसकी चिरस्थायी विरासत का जश्न मनाती है। कमाण्डर अनुज भल्ला के निर्देशन के चल रही इस रैली की शुरूआत 14 नवम्बर से हुई तथा 21 दिनो में यह रैली मुम्बई से शिमला और वापस मुम्बई 5000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी।यात्रा का उद्देश्य नौसेना को राष्ट्र से जोडना और सेवा, लचीलेपन और गौरव की कहानियों को पूरे भारत के समुदायों तक पहुॅचाना है। स्कूलो और कॉलेजो में आउटरीच के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना और सशस्त्र बलों और समाज के बीच के बंधन को मजबूत करना है। इसी कड़ी में 15 नवम्बर को विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 500 छात्रो के लिए उक्त आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका उद्वेश्य उन्हें भरतीय नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।
About Author
You may also like
-
ओसवाल सभा चुनाव में सियासी घमासान : 7 दिन बढ़ी तारीख, एक-दूसरे पर ‘घबराहट’ और ‘धांधली’ के आरोप
-
चीन : जनसंख्या बढ़ाने के लिए चीन का नया प्रयोग, कंडोम पर लगाया टैक्स
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उदयपुर में : भूपाल नोबल्स संस्थान के 104वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
-
चबाने वाले तंबाकू, जरदा सुगंधित तंबाकू और गुटखा के मामले में मशीन-आधारित लेवी के बारे में अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
सिडनी हार्बर में नए साल का भव्य आग़ाज़, आतिशबाज़ी से जगमगाया आसमान…नए साल का जश्न की तस्वीरें यहां देखिए