
उदयपुर। पश्चिमी नौसेना कमान का आउटरीच कार्यक्रम के तहत निकाली गई कार रैली को रविवार सुबह फतहसागर की पाल से संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रथम राज नेवल यूनिट के केडेट हाथों में तिरंगा थामे जोश और उत्साह के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट कमाण्डर शकील अहमद, क्षैत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त प्रशिक्षक एवं खिलाडी उपस्थित रहे।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि भारतीय नौसेना के 33 कर्मिर्यो द्वारा संचालित 12 वाहनो वाली यह कार रैली मुम्बई स्थित नौसेना डॉकयार्ड के साहसिक कार्या और उसकी चिरस्थायी विरासत का जश्न मनाती है। कमाण्डर अनुज भल्ला के निर्देशन के चल रही इस रैली की शुरूआत 14 नवम्बर से हुई तथा 21 दिनो में यह रैली मुम्बई से शिमला और वापस मुम्बई 5000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी।यात्रा का उद्देश्य नौसेना को राष्ट्र से जोडना और सेवा, लचीलेपन और गौरव की कहानियों को पूरे भारत के समुदायों तक पहुॅचाना है। स्कूलो और कॉलेजो में आउटरीच के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना और सशस्त्र बलों और समाज के बीच के बंधन को मजबूत करना है। इसी कड़ी में 15 नवम्बर को विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 500 छात्रो के लिए उक्त आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका उद्वेश्य उन्हें भरतीय नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।
About Author
You may also like
-
इमली वाले बाबा का सालाना 292 वा उर्स मुबारक परचम कुशाई के साथ आगाज़
-
उदयपुर पुलिस का एरिया डोमिनेंस ऑपरेशन : अलसुबह 720 से अधिक स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश
-
रतनपुर बॉर्डर पर आध्यात्मिक लहर—मेवाड़ ने महसूस किया आचार्य महाश्रमण का लौटना
-
UDA में पहली बार नियुक्त हुआ ASP : राज्य सरकार ने किए 142 ट्रांसफर, उदयपुर में स्वाती शर्मा और माधुरी वर्मा को नई जिम्मेदारियां
-
हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में टंगस्टन ब्लॉक हासिल कर मजबूत किया अपना ग्रोथ पाथ