सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम : ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 400 वृक्षों का रोपण

उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोयरा में बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा बड़गांव मंडल अध्यक्ष भुपाल सिंह राणा उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि में सरपंच श्रीमती प्रियंका सुधार, उप सरपंच नारायण लाल गमेती, वार्ड पंच विष्णु प्रजापत और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा जीनगर शामिल थे।

उप प्राचार्य श्रीमती आशा सरूपरिया ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान के तहत सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यालय स्टाफ और छात्रों द्वारा लगभग 400 वृक्ष लगाए गए। सघन वृक्षारोपण महाअभियान की प्रभारी शारीरिक शिक्षक श्रीमती मेवा मीणा द्वारा वृक्षारोपण की समस्त व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर लोयरा ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंच, जनप्रतिनिधि, अभिभावक, विद्यालय के अध्यापक और विद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक और संचालनकर्ता डॉ. इन्द्रजीत सिंह राणा ने सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply