
फोटो : कमल कुमावत
उदयपुर। कुमावत वरिष्ठ नागरिक ट्रस्ट (रजि.) उदयपुर की साधारण सभा बैठक एवं नववर्ष स्नेहमिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन सोमवार, दिनांक 12 जनवरी 2026 को शिवगढ़ पैलेस एवं रिसोर्ट, ईसवाल रोड, बड़वासन माताजी के पास, उदयपुर में अत्यंत हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दुष्यंत जी लारना द्वारा प्रस्तुत श्रीराम स्तुति एवं मंगलाचरण से किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर उदयपुर सहित चित्तौड़गढ़ एवं नाथद्वारा से भी बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हेमंत पड़ियार एवं श्रीमती शारदा द्वारा किया गया।

सभा में नवंबर 2025 से जनवरी 2026 के मध्य जन्मदिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ मनाने वाले सदस्यों का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। साथ ही शिवगढ़ पैलेस एवं रिसोर्ट परिवार द्वारा निःशुल्क स्थल उपलब्ध कराने पर ट्रस्ट अध्यक्ष हरिशंकर खंडारिया द्वारा शिवकुमार जी गोठवाल का विशेष सम्मान किया गया।
कार्यकारिणी की पूर्व बैठक में प्रस्तावित समस्त बिंदुओं पर साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया। मुख्य रूप से ट्रस्ट के भूमि आवंटन से संबंधित समस्त प्रक्रिया हेतु अध्यक्ष श्री हरिशंकर खंडारिया को अधिकृत किया गया।

इस अवसर पर मदनमोहन टांक द्वारा कुमावत समाज की उत्पत्ति पर किए गए शोध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही समाज के इतिहास से संबंधित जानकारी संकलन हेतु सभी सदस्यों से सर्वे फॉर्म भरवाए गए।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष खंडारिया ने समाज के वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम निर्माण के उद्देश्य से भूमि क्रय हेतु प्रत्येक सदस्य से प्रतिमाह ₹100 की नियमित राशि ट्रस्ट में जमा कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “बूंद-बूंद से सागर भरता है और हम सभी मिलकर इस पुनीत उद्देश्य को अवश्य साकार करेंगे।”

इस अवसर पर श्रीमती रुक्मणी देवी बबेरीवाल एवं श्री गिरधारी लाल जी सिंघनवाल को भूमिकोष में उनके विशेष सहयोग हेतु उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, होऊजी खेल एवं मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समाजजनों ने घसियार श्रीनाथजी एवं बड़वासन माताजी के दर्शन कर आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त किया।
ट्रस्ट द्वारा उन समाजबंधुओं का भी विशेष सम्मान किया गया जिन्होंने जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ अथवा भूमिकोष हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मातृशक्ति की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।
अंत में ट्रस्ट मंत्री शंकर लाल जी भदाणिया ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
समारोह आपसी प्रेम, स्नेह, सौहार्द एवं सामाजिक एकता के संदेश के साथ समाज के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायी आयोजन सिद्ध हुआ।
समाज जनों की तस्वीरें यहां देखिए










About Author
You may also like
-
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 40वां स्थापना दिवस पर बोले निंबाराम-युवाओं के स्वबोध व स्वावलंबन से ही बनेगा आत्मनिर्भर भारत
-
उदयपुर में स्टेबिन बेन और नुपुर सेनन की ‘व्हाइट वेडिंग’, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
-
ऑस्ट्रेलियाई वीज़ा जाल में फंसी ‘अकेली दुल्हन’ किरण की दास्तान : 10 हजार किमी दूर बैठा पति CCTV से रखता था नज़र
-
अब उदयपुर में शाही शादी तो आम बात है…जिनकी शादी है वो कौन हैं और कितनी संपत्ति के मालिक हैं…पढ़िए हबीब की रिपोर्ट
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक पूर्व विद्यार्थी संस्था के चुनाव : जयप्रकाश श्रीमाली अध्यक्ष, अशोक जैन उपाध्यक्ष निर्वाचित