मुंबई पुलिस की बड़ी कामयाबी : उत्तर प्रदेश से बरामद किए 2 करोड़ रुपये के 1,650 चोरी हुए मोबाइल


मुंबई। मुंबई पुलिस ने मोबाइल चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 1,650 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन बरामद किए गए फोन की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है।

CEIR पोर्टल से मिला सुराग : पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा के बाद संभव हो पाई। राज्यवार डेटा विश्लेषण के दौरान पुलिस ने पाया कि मुंबई से चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन की एक बड़ी संख्या उत्तर प्रदेश में सक्रिय (Trace) दिखाई दे रही है।

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर विशेष अभियान : उत्तर प्रदेश में मोबाइल फोन की इतनी बड़ी खेप की लोकेशन मिलने के बाद, मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती की अनुमति से एक विशेष रिकवरी अभियान शुरू किया गया। मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम को उत्तर प्रदेश भेजा गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद इन 1,650 डिवाइसों को सफलतापूर्वक बरामद किया।

तकनीकी सहायता: CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register)

पुलिस अब इन बरामद किए गए फोन को उनके असली मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू करेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें ताकि तकनीक की मदद से उन्हें ट्रैक किया जा सके।

About Author

Leave a Reply