उदयपुर/मुंबई। बॉलीवुड गलियारों में शादियों का सीजन अपने पूरे शबाब पर है। मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन और अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन व एंटरप्रेन्योर नुपुर सेनन आज उदयपुर में एक शानदार ‘व्हाइट वेडिंग’ (ईसाई रीति-रिवाज) में शादी के बंधन में बंध गए। रविवार को इस नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।उदयपुर के शाही माहौल में ‘किस’ और कसमों का दौरझीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित इस वेडिंग डेस्टिनेशन की तस्वीरें किसी परिकल्पना जैसी लग रही हैं। सफेद फूलों के बैकड्रॉप और ढलते हुए रंगीन आसमान के नीचे स्टेबिन और नुपुर ने एक-दूसरे को ‘किस’ कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। एक अन्य भावुक तस्वीर में स्टेबिन, नुपुर के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं।’बेस्ट फ्रेंड्स’ से ‘लाइफ पार्टनर्स’ तक का सफर
नुपुर और स्टेबिन के डेटिंग की खबरें 2024 में तब शुरू हुई थीं, जब उन्हें अक्सर साथ देखा जाने लगा था। हालांकि, पूरे 2025 के दौरान स्टेबिन इन खबरों को नकारते रहे और नुपुर को अपनी ‘बेस्ट फ्रेंड’ बताते रहे। लेकिन आज उदयपुर की इन तस्वीरों ने उनके प्यार पर मुहर लगा दी है।
फिल्मी सितारों का जमावड़ाइस शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की:नुपुर की एंट्री: नुपुर अपने पिता राहुल सेनन का हाथ थामे हुए वेडिंग आइल (Aisle) पर चलती नजर आईं।
ब्राइड्समेड कृति सेनन: अपनी बहन की शादी में कृति सेनन हरे रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वे अपनी अगली फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग के बीच समय निकालकर यहाँ पहुँची थीं।स्टार गेस्ट्स: शादी के उत्सव में मौनी रॉय और दिशा पाटनी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियाँ भी शामिल हुईं।प्रोफेशनल फ्रंट पर दोनों का सफर
स्टेबिन बेन आज के दौर के मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने ‘थोड़ा-थोड़ा प्यार’, ‘रुला के गया इश्क’ और ‘साहिबा’ जैसे सुपरहिट रोमांटिक गाने दिए हैं। वहीं नुपुर सेनन ने 2023 में तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से अभिनय की शुरुआत की और 2024 में अपना खुद का फैशन ब्रांड ‘लेबल नोबो’ (Label Nobo) लॉन्च किया।
About Author
You may also like
-
ऑस्ट्रेलियाई वीज़ा जाल में फंसी ‘अकेली दुल्हन’ किरण की दास्तान : 10 हजार किमी दूर बैठा पति CCTV से रखता था नज़र
-
अब उदयपुर में शाही शादी तो आम बात है…जिनकी शादी है वो कौन हैं और कितनी संपत्ति के मालिक हैं…पढ़िए हबीब की रिपोर्ट
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक पूर्व विद्यार्थी संस्था के चुनाव : जयप्रकाश श्रीमाली अध्यक्ष, अशोक जैन उपाध्यक्ष निर्वाचित
-
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय मना रहा है 40वां स्थापना दिवस, 12 जनवरी को भव्य समारोह
-
उदयपुर : कोर्ट नहीं, मानो थ्रिलर फिल्म का सीन! उदयपुर कोर्ट में बंदर का आतंक