600 से अधिक लोगों ने ली अंगदान की शपथ
उदयपुर। राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में रविन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के तत्वावधान में सवाल आपके जवाब हमारे जन जागरूकता कार्यक्रम शनिवार को आरएनटी परिसर स्थित न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इसमें अंगदान के महत्व पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित 600 से अधिक लोगों ने अंगदान की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान आरएनटी के विशेषज्ञ पैनल ने लीवर, किडनी, ब्रेन, हार्ट सहित अन्य विषयों पर लोगों के सवालों के जवाब दिए।
कार्यशाला के प्रारंभ में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ विपिन माथुर ने स्वागत करते हुए अंगदान की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अंगदान के माध्यम से 7 से 8 लोगों को नया जीवन दे सकता है। अंगदान ही एक मात्र ऐसा विकल्प है जिसमें मरने के बाद भी जिन्दा रह सकते हैं। उन्होंने महर्षि दधीचि के देहदान का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व में अंगदान का प्रथम उदाहरण महर्षि दधीचि हैं। उनकी अस्थियों से ही वज्र जैसा शस्त्र बना जिससे दुष्टों का विनाश किया गया। उन्होंने कहा कि भारत में अंगदान को लेकर जागरूकता की है, इससे कई आवश्यकता वाले मरीजों को जरूरत अंग नहीं मिल पाते। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया।
जिज्ञासाओं का किया समाधान
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य व नियंत्रक एवं सीनियर गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ विपिन माथुर, गैस्ट्रो सर्जन डॉ डीके शर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मुकेश शर्मा, डॉ विनय नाथानी, न्यूरो फिजिशियन डॉ तरुण रलोत, न्यूरो सर्जन डॉ गौरव जायसवाल, यूरोलॉजिस्ट डॉ वरुण लड्ढा एवं ट्रांसप्लांट व ऑर्गन रिट्रीवाल के नोडल ऑफिसर यूरोलॉजिस्ट डॉ सुनील गोखरू ने विभिन्न सवालों के जवाब दिए। विशेषज्ञों ने हेल्दी लाइफ स्टाइल के बारे में बताया। साथ ही बीमारी होने पर विशेषज्ञों से संपर्क करने तथा डॉक्टर की सलाह के बिना इलाज बंद नहीं लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि कई बार बिना परामर्श के दवाओं का सेवन करने से शहर के महत्वपूर्ण अंगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। पैनल ने अंगदान ट्रांसप्लांट व ब्रेन डेथ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सर्जन डॉ राजवीर सिंह व सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर हरीश चौबीसा ने किया।
600 ने ली शपथ
कार्यक्रम में आरएनटी मेडिकल कॉलेज स्टाफ, मेडिकल स्टूडेंटस्, नर्सिंग स्टूडेंटस्, समाजसेवी सहित करीब 600 से अधिक लोग मौजूद रहे। सभी ने अंगदान की शपथ ली। वहीं एक्सपर्ट पैनल सहित 60 से अधिक लोगों ने नोटो ( की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड प्रतिज्ञा कर सर्टिफिकेट डाउनलोड किया। इच्छुक व्यक्ति क्यूआर कोड स्कैन कर अंगदान की रजिस्टर्ड प्रतिज्ञा कर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
पहले अंगदाता के परिजनों का सम्मान
कार्यक्रम में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पहले ब्रेन डेथ अंगदाता नीमच मध्यप्रदेश निवासी स्व. माणकलाल के परिजनों का उपरणा ओढ़ा कर व पगड़ी पहना कर अभिनंदन किया गया। साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। अंगदान जन जागरूकता माह जुलाई 2024 में महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पीजी छात्रों व यूजी छात्रों में क्विज प्रतियोगिता, नर्सिंग के छात्रों में निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता, रंगोली व पोस्टर प्रेजेंटेशन आदि स्पर्धाएं हुई। कार्यशाला के दौरान इन स्पर्धाओं के विजेताओं को भी प्रशस्ति प्रमाण प्रदान किए गए। साथ ही कार्यक्रम में सहयोग के लिए आरएनटी के सभी सात ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर्स को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
केप्शन
वर्कशॉप 1
उदयपुर। राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर तथा मंचासीन विशेषज्ञ पैनल।
वर्कशॉप 2
उदयपुर। अंगदान कार्यशाला में उपस्थित संभागी।
वर्कशॉप 3
उदयपुर। आरएनटी के प्रथम अंगदाता के परिवारजन का अभिनंदन करते प्राचार्य।
एक पेड़ मां के नाम व हरियालो राजस्थान
जिला कलक्टर ने श्री देवेंद्र धाम में किया पौधरोपण
फोटो संलग्न
उदयपुर, 3 अगस्त। भुवाणा मार्ग पर सेलिब्रेशन मॉल के सामने स्थित श्री देवेंद्रधाम परिसर में शनिवार को राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान हरियालो राजस्थान तथा एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के आतिथ्य में हुआ।
जैनाचार्य श्री देवेंद्र मुनि शिक्षण एवं चिकित्सा शोध संस्थान ट्रस्ट तथा बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायरीज ऑफिसर्स एसोसिएशन (यंग गु्रप) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने प्रकृति की उपादेयता बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को पौधरोपण अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान धाम परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। इस दौरान ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष रजनी डांगी, प्रकाश जगड़ावत, सुरेश बड़ाला, हिम्मत मेहता, गर्वित सिसोदिया, अर्पित बड़ाला, हर्षित सिंघवी, यंग गु्रप के प्रकाश जैन,
हरीश पालीवाल, डालचंद सिंघवी, सुरेश भादविया, जी सी शर्मा, विनोद धर्मावत, अनादि भट्ट, मुकुट पोखरना आदि उपस्थित रहे।
केप्शन
देवेंद्रधाम प्लांटेशन
उदयपुर। देवेंद्र धाम में पौधरोपण करते जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित अन्य।
पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
फोटो संलग्न
उदयपुर, 3 अगस्त। ग्रीन पीपुल्स सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजस्थान एस.के.वर्मा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर फतहसागर संजय पार्क में पौधरोपण किया गया। वर्मा ने पौधा लगाकर स्वच्छ पर्यावरण, झीलों की स्वच्छता एवं उदयपुर की ऐतिहासिक विरासत को संजोकर रखने का संदेश दिया। उन्होंने सज्जनगढ़ में नए बन रहे सर्प-गृह एवं लायन सफारी के संबंध में विशेष जानकारी ली। उदयपुर संभाग के मुख्य वन्य संरक्षक सुनील छेत्री, उपवन संरक्षक मुकेश सैनी एवं उपवन संरक्षक डी.के. तिवारी ने वर्तमान मे चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने वर्मा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में जीपीएस के शरद श्रीवास्तव, सुहेल मजबूर, यासीन पठान, इस्माइल अली दुर्गा, एसके वशिष्ठ, अरुण सोनी, प्रतापसिंह चुंडावत, गौरव त्रिवेदी, ललित जोशी, इंद्रजीत माथुर एवं वीएस राणा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के कुल 50 पौधे लगाए गए।
केप्शन
संजय पार्क प्लांटेशन 1 व 2
उदयपुर। संजय पार्क में पौधरोपण करते हुए।
About Author
You may also like
-
रन टू सपोर्ट मेंटल हेल्थ 2.0 : मानसिक स्वास्थ्य के लिए दौड़ेगा उदयपुर
-
उदयपुर में डेंगू की मार : कचरे पर एक पार्षद की बेबसी और सिस्टम की नाकामी का आईना
-
आदमखोर शेरों का खौफनाक इतिहास और गोगुंदा के पैंथर का आतंक
-
वर्ल्ड हेबिटेट डे : हर नागरिक को मिले स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छ सड़कें
-
देश-दुनिया की प्रमुख खबरें यहां पढ़ें…महिला टी 20 में भारत ने पाक को हराया