उदयपुर। नेता और निगम इस वक्त अतिक्रमण हटाकर बहुत वाहवाही लूट रहे हैं, लेकिन शहर में रहवासी कालोनियों में रहने वाले लोग व्यवसायिक गतिविधियों से परेशान हैं। इन कालोनियों में बड़े बड़े गोदामों से लोगों का जीना दूभर हो गया है।
यहां हम एक कॉलोनी की बात कर रहे हैं वो है माली कॉलोनी में सर्वेश्वर कॉलोनी, जहां धडल्ले से व्यवसायिक गीतिविधियां चल रही है।
स्थानीय निवासी एडवोकेट विजय दाधीच ने बताया कि इस कॉलोनी में टेंट का गोदाम, कोयले का गोदाम और गाय के खाने की कुट्टी, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम का गोदाम चारों तरफ गोदाम बने हुए हैं। अभी एक व्यक्ति और नया गोदाम बना रहा है। इलाका पूरा कृषि भूमि पर बना हुआ है किसी प्रकार का व्यावसायिक परिवर्तन किसी भी प्लॉट का नहीं हुआ है। टावर भी लगा हुआ है।
यह एक कॉलोनी की हकीकत है। शहर में ऐसी दर्जनों कॉलोनियां है, लेकिन जिम्मेदारों की आंखे बंद हैं या वे देखना नहीं चाहते हैं।
About Author
You may also like
-
बीजेपी कार्यालय की इन तस्वीरों को देखिए…जो नहीं हैं निगाहें उन्हीं को ढूंढ रही हैं…बदलते दौर की दास्तान
-
सेवा के बदले सुविधा शुल्क : नगर निगम उदयपुर में रिश्वत का नया फार्मूला, स्वास्थ्य प्रभारी और जमादार धराए
-
उदयपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नियम विरुद्ध बेचे जा रहे 16 ई-स्कूटर जब्त
-
गहलोत पहुंचे गिरिजा व्यास के परिजनों से मिलने: अहमदाबाद में लिया स्वास्थ्य का हाल, डॉक्टरों से भी की बातचीत
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल