
टिप्पणी : “स्मार्ट सिटी या डर्टी सिटी?”
विधायक की अध्यक्षता में हुई इस समीक्षा बैठक में अफसरों ने एक बार फिर भरोसा दिलाया कि सब कुछ “शीघ्र” पूरा हो जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि ये “शीघ्र” आखिर आता कब है?
कागज़ों पर स्मार्ट सिटी तेज़ी से बन रही है, लेकिन हक़ीक़त में यह शहर रात होते ही डर्टी सिटी में तब्दील हो जाता है। लोग अपने घरों का कचरा चुपचाप पड़ोसी के दरवाज़े के बाहर फेंक रहे हैं, गलियों में सीवरेज बह रहा है, और बदबू से साँस लेना मुश्किल हो जाता है।
अधिकारियों की बातों में सिर्फ़ आश्वासन है, कार्रवाई नहीं। फिसलन से गिरते लोग, पानी के बिना जूझते परिवार, और अंधेरे में डूबी गलियाँ — क्या यही स्मार्ट सिटी का चेहरा है?
जब तक ज़मीनी हकीकत पर काम नहीं होगा और जिम्मेदारी तय नहीं की जाएगी, तब तक हर बैठक सिर्फ़ एक औपचारिकता ही रह जाएगी — और शहर, घोषणाओं से नहीं, नीति और निष्पादन से चमकेगा।
————_—————_——————————-
लाइव मीटिंग कवरेज – उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन की समीक्षा बैठक
स्थान : नगर निगम, उदयपुर | दिनांक: मंगलवार
समय : सुबह 11:15 बजे
11:15 AM – उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन नगर निगम कार्यालय पहुंचे। यहां स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अभियंताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक शुरू हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य: स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा और जनता से जुड़े मुद्दों का समाधान।
11:20 AM – बैठक की शुरुआत में विधायक जैन ने वार्डों में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें।
11:28 AM – समोर बाग में आ रहे सिवरेज के गंदे पानी का मुद्दा उठाया गया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि निकासी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, पाला गणेशजी में सिवरेज चैम्बर निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है।
11:35 AM – घाटियों में फिसलन को लेकर विधायक ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बारिश से पहले स्क्रेनिंग मशीन द्वारा सड़कों की लाइनिंग का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।
11:40 AM – मालदास स्ट्रीट में विद्युत समस्या और CSS की स्थापना पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि यूरिनल के पास 8 टन का CSS बन रहा है जो शीघ्र पूरा होगा।
11:45 AM – विधायक जैन ने बताया कि भीतरूनी शहर में जल आपूर्ति पर्याप्त नहीं है, पानी का प्रेशर कम है। उन्होंने 70% प्रेशर जांच कराने और लीकेज रोकने के निर्देश दिए।
11:50 AM – अवैध पानी कनेक्शन को लेकर विधायक ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अधिकारियों को अवैध कनेक्शनों की सूची जलदाय विभाग को भेजने के आदेश दिए ताकि उचित कार्यवाही की जा सके।
11:55 AM – टूटी हुई फेरो कवर की मरम्मत पर अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश स्थानों पर कार्य पूरा कर लिया गया है।
12:00 PM – विधायक ने बारिश से पहले सिवरेज चैम्बर्स की सफाई के आदेश दिए। अधिकारियों ने बताया कि सफाई कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
12:05 PM – विधायक जैन ने जनजागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने निर्देश दिए कि वेस्ट पानी बहाने और बाहर कचरा फेंकने वालों को पत्रक बांटकर जागरूक किया जाए।
12:10 PM – बैठक में उपस्थित रहे कई पार्षदों — शिल्पा पामेचा, रूचिका चौधरी, कुलदीप जोशी, विजय आहूजा, देवेन्द्र साहू, कमल बाबेल सहित कई अन्य — ने अपने-अपने वार्डों से जुड़े मुद्दे उठाए।
12:15 PM – गडिया देवरा चौक में पड़े खड्डों को भरने और वहां लाइट लगाने पर सहमति बनी।
मुखर्जी चौक में कचरा जलाने से होने वाले खतरे पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने इसे रोकने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
12:20 PM – विधायक ने कहा कि तेलीवाड़ा और मंडी क्षेत्रों में बंद पड़ी लाइटों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है।
12:25 PM – बैठक का समापन करते हुए विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
रिपोर्ट : ललित तलेसरा
पद : मीडिया प्रभारी (शहर विधायक)
About Author
You may also like
-
Father dies shortly after accepting plea deal in death of 2-year-old left in hot car
-
Sip, sparkle, and celebrate with Starbucks Holiday merchandise!
-
नई जगह शिफ्ट हुए हैं? ऐसे करें आधार कार्ड में अपना एड्रेस ऑनलाइन अपडे
-
उदयपुर में चोरों की दबंगई: दिनदहाड़े 18 लाख पर हाथ साफ
-
बावर्ची रेस्टोरेंट : उदयपुर में स्वाद, सुकून और मुस्कान का अनोखा संगम