उदयपुर। युगधारा साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक मंच की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, राजस्थानी जाजम गोठ का आयोजन विज्ञान समिति के सभागार में हुआ।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पुरुषोत्तम पल्लव, मुख्य अतिथि उदयपुर जिला रसद अधिकारी गिरीश मालवीय तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणु देवपुरा वरिष्ठ व्यंग्यकार रहे।
युगधारा की नवीन कार्यकारिणी की अध्यक्ष किरण बाला “किरन”, उपाध्यक्ष प्रकाश तातेड़, डॉ निर्मल गर्ग, महासचिव डॉ सिम्मी सिंह, सचिव दीपा पंत शीतल एवम् श्याम मठपाल, कोषाध्यक्ष शैलेश ढड्ढा, संगठन सचिव बिलाल पठान, शीतल श्रीमाली, प्रचार-प्रसार सचिव लोकेश चौबीसा जी तथा कार्यकारणी के अन्य सदस्यों अरुण त्रिपाठी, बृजराज जगावत, सिम्मी सिंह, प्रियंका भट्ट, मंगलकुमार जैन, शकुंतला सोनी,रजनी शर्मा को मुख्य अतिथि गिरीश मालवीय ने शपथ दिलाई तथा सफलतापूर्वक कार्य करने की शुभकामनाएं दी। संचालन विजय मारु एवम् डॉ प्रियंका भट्ट तथा ने किया।
राजस्थानी जाजम गोठ में पुरुषोत्तम शाकद्वीपी,कमल कुमार सुहालका, चंद्रेश खत्री, शैलेंद्र ढढ्ढा, लोकेश चंद्र चौबीसा, अशोक जैन “मंथन” डॉ निर्मल गर्ग, डॉ रेनू सिरोया, मीनाक्षी “मीशान्त” इंदिरा सुरेंद्र शर्मा, पुष्कर गुप्तेश्वर, सीता शर्मा, मनमोहन “मधुकर” शकुंतला सोनी ने काव्य पाठ किया। प्रकाश तातेड ने स्वागत किया एवम् धन्यवाद डॉ निर्मल गर्ग ने दिया।
सम्पूर्ण समारोह में शहर के साहित्यकारों एवम् विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवम् पदाधिकारियों ने शिरकत की जिनमें डॉ सुरेश सालवी, डॉ मधु अग्रवाल, सरवत खान, प्रो विमल शर्मा, इन्द्र सिंह राणावत, शिवरतन तिवारी, सीता शर्मा, सूर्यप्रकाश सुहालका, हबीब अनुरागी, त्रिभुवन चौबीसा, रश्मि मेहता, विजया वेद, धीरज गंधर्व, विजय कुमार निष्काम, अनिता अन्ना, गोविंद लाल शर्मा, श्री रत्न मोहता, चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा रहे।
ये जानकारी युगधारा चुनाव अधिकारी प्रो विमल शर्मा ने दी।
About Author
You may also like
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान