फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चितौड़ प्रांत के 60वें अधिवेशन में शनिवार शाम सूरजपोल चौराहे पर खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने देश में बढ़ती अवैध तस्करी पर चिंता व्यक्त की और नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने की आवश्यकता को प्रमुखता दी।
चेतना पांचाल ने मेवाड़ की वीरांगनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके संघर्ष और बलिदान से युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा मिलती है। वहीं, पूर्व प्रांत मंत्री हर्षित ननोमा ने राज्य में बढ़ रही नशाखोरी और महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता जताई और इन समस्याओं का तुरंत समाधान निकालने की आवश्यकता की बात की।

अजमेर महानगर सहमंत्री अदिति ने नई सरकार से शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की उम्मीद जताई। प्रांत मंत्री जितेंद्र लोधा ने तमिलनाडु के कॉलेज परिसरों में हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की और राज्य सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की।
अधिवेशन के समापन से पहले एक भव्य शोभायात्रा गांधी ग्राउंड से शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सूरजपोल चौराहा पर संपन्न हुई। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान युवाओं को नशे से बचाने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया।
About Author
You may also like
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में
-
उदयपुर में गणगौर महोत्सव : शाही ठाट-बाट के बीच उमड़ा जनसैलाब