पीसीसी चीफ डोटसरा उदयपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से घिरे, गहलोत, राहुल के लगे नारे

उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का गुरुवार प्रातः महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने मेवाड़ी पगड़ी, माला और उपरना पहना कर स्वागत किया। कार्यकर्ता गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक गहलोत और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

शर्मा ने बताया कि डोटासरा विधान सभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी के साथ नाथद्वारा में श्रीजी वरिष्ठ नागरिक संस्थान द्वारा आयोजित स्नेह एवं सम्मान समारोह में भाग लिया उसके बाद रेल मगरा राजसमंद में भील समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, जिलाध्यक्ष फतेहसिंह राठौर, देहात जिलाध्यक्ष कचरूलाल चैधरी, पूर्व अध्यक्ष गोपालकृष्न शर्मा गोपजी, मदन बाबरवाल, टीटु सूथार, सुनील दाधीच, डाॅ संदीप गर्ग, पीराराम चैधरी, जसवंत सिंह, अशोक चैधरी, विकास बिश्नोई, जिगर पुरोहित, तनवीर भादु सहित सैकड़ौ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply