राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर उदयपुर में हुए ड्रोन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तस्वीरें…यहां देखिए

फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर, 25 जनवरी। मेवाड़ धरा उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का शनिवार को राष्ट्रीयता के भाव से ओतप्रोत अंदाज में उत्साह और उमंग के साथ आगाज हुआ। 
शहर में अपनी तरह के पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए उदयपुरवासियों में भी खासा उत्साह नजर आया। फतहसागर झील की पाल वंदेमातरम्, भारत माता की जय और राजस्थान जिन्दाबाद के नारे से गूंजायमान हो गई। प्रारंभ में राज्यपाल श्री बागड़े और मुख्यमंत्री श्री शर्मा के फतहसागर की पाल पहुंचने पर स्कॉलर्स एरिया विद्यालय के बच्चों ने पुलिस बैण्ड की धुन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम फतहसागर की पाल पर माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े और माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
इसमें स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों, ड्रोन शॉ, सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी से जल-थल और नभ में देशभक्ति और सांस्कृतिक वैभव का उजास सा छा गया।

About Author

Leave a Reply