
उदयपुर। विद्या भारती जनजाति समिति राजस्थान के पूर्ण कालिक कार्यकर्त्ताओ का सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास आवासीय प्रशिक्षण नवीन कुमार झा निरीक्षक विद्या भारती चित्तौड प्रान्त, पंकज पालीवाल विभाग व्यवस्था प्रमुख, कालूलाल चौबीसा जिला सचिव व नारायण गमेती सचिव विद्याभारती जनजाति समिति के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर दी दीक्षान्त समारोह का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता झा ने प्रवासी को सम्बोधित करते हुए कँहा कि हमारा काम पवित्र व समाज को निर्दोष बनाने का है इसलिए हम कोदिन प्रतिदिन समय के साथ अपडेट होना पड़ेगा।हमें काम को बढ़ाने के लिए समाज का सहयोग, नवाचार, संवाद का कौशल आदि को बढ़ाने की आवश्यकता हैक्योंकि आज के युग में साक्षर वो ही है जो मोबाईल, मिडिया व तकनिक का जानकार हो।

अतिथि स्वागत सुरेन्द्र आचार्य परियोजना प्रमुख ने, परिचय व संचालन दिनेश डामोर विभाग प्रमुख ने व आभार कल्पेश कुमार ने माना। राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ।
About Author
You may also like
-
कटघरे में पुलिस : उदयपुर की तीन घटनाएं और उठते सवाल
-
शायराना उदयपुर : जहां हर सुर में सजी है रूह की सदा…जहाँ दिलों की ज़ुबां होती है शायरी
-
गंगू कुंड पर जन-श्रमदान: प्रशासन से प्रेरणा, आमजन से सहभागिता
-
एक मौन चीख़ जो कोई सुन न सका…सलूंबर के पूर्व सांसद के होनहार बेटे ने जीवनलीला समाप्त की, लाइब्रेरी में मिला शव
-
उदयपुर में एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों को उदयपुर में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि