उदयपुर: शहर के समोर बाग से पटेल सर्कल तक के मार्ग पर लगातार हो रहे जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन ने ठैलों को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। 15 सितंबर तक इन ठैलों को खांजीपीर रोड पर स्थित नगर निगम की खाली जमीन पर स्थानांतरित किया जाएगा। यह निर्णय शहर विधायक ताराचंद जैन, महापौर जीएस टांक, और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के संयुक्त निरीक्षण के दौरान लिया गया।
जाम से मुक्ति की तैयारी
समोर बाग से पटेल सर्कल जाने वाले मार्ग के दोनों ओर खाने-पीने के ठेले लगे रहते हैं, जिन्होंने सड़क पर ही कुर्सियां बिछा रखी हैं। इसके कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, खासकर पर्यटन सीजन में जब गुजरात से आने वाले पर्यटक इस मार्ग से पैलेस की ओर जाते हैं। जाम की इस समस्या से निपटने के लिए शनिवार को शहर विधायक, महापौर, और पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया। विधायक ताराचंद जैन ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 सितंबर तक सभी ठैलों को शिफ्ट कर दिया जाए और इस प्रक्रिया में पुराने ठेले वालों को प्राथमिकता दी जाए।
मुखर्जी चौक मंडी का पुनर्गठन
मुखर्जी चौक पर सड़क किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं को भी मुखर्जी चौक मंडी में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। इस काम के लिए उप महापौर पारस सिंघवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधायक जैन ने निगम के अधिकारियों को सड़क पर बने अस्थायी चबूतरों को भी तोड़ने के निर्देश दिए।
रंगनिवास पर पुलिस चौकी पुनः शुरू
रंगनिवास पर स्थित पर्यटन थाने के एक कमरे में सूरजपोल थाने की रंगनिवास चौकी को पुनः शुरू कर दिया गया है। विधायक जैन ने बताया कि यदि अतिरिक्त कमरे की आवश्यकता हो तो निगम के माध्यम से निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि रंगनिवास पर खड़े अवैध ठैलों को भी हटाया जाए और यहां खड़े रहने वाले ऑटो को भी अन्यत्र शिफ्ट किया जाए।
नो व्हीकल जोन की योजना
शहर विधायक ने आने वाले कुछ महीनों में शहर के अंदरूनी क्षेत्रों को “नो व्हीकल जोन” घोषित करने की योजना का भी खुलासा किया। इस योजना के तहत समोर बाग से लेकर रंगनिवास, जगदीश चौक, चांदपोल, घंटाघर और हाथीपोल जैसे क्षेत्रों में केवल ई-रिक्शा चलाने की अनुमति होगी। इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
निरीक्षण के दौरान, जनप्रतिनिधियों ने जगदीश चौक से सिटी पैलेस तक के मार्ग का दौरा किया और वहां सड़क पर रखे सामान को तुरंत हटवाया। दुकानदारों को भी सड़क पर सामान न रखने की हिदायत दी गई। इसके अलावा, घंटाघर के चारों ओर पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों के सुझावों के आधार पर, विधायक जैन ने आदेश दिया कि घंटाघर के चारों ओर पार्किंग के लिए लाइनिंग बनाई जाए, और लाइन से बाहर खड़े वाहनों को जब्त किया जाए।
हाथीपोल चौराहे पर भारी बैरिकेडिंग को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने शिकायत की, जिसके बाद यह तय किया गया कि आवश्यकता अनुसार ही बैरिकेड्स लगाए जाएंगे और ठैलों को पास के स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।
मुखर्जी चौक में स्थाई पुलिस चौकी को पुनः स्थापित करने पर भी विचार किया गया। वर्तमान में अस्थाई पुलिस चौकी एक चबूतरे पर चल रही है, जिसे देखकर विधायक जैन ने एसपी गोयल से स्थाई चौकी निर्माण की बात की, जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताई।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का बाईक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान, सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि रंगनिवास से बाईक पर सवार होकर जगदीश चौक, घंटाघर, हाथीपोल और मुखर्जी चौक पहुंचे। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर स्थिति का जायजा लिया और तय की गई योजनाओं को जल्द लागू करने का संकल्प लिया।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप