
जिला स्तरीय सम्मान समारोह भी होंगे इसी दिन
उदयपुर। 28वाँ राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 1 सितम्बर को उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 157 भामाशाह सम्मानित होंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट ने बताए कि विद्यालय एवं महाविद्यालय के शैक्षिक अथवा भौतिक उन्नयन के लिए 15 लाख रुपए से अधिक राशि का सहयोग करने वाले दानदाताओं और विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार 30 लाख रुपए अथवा इससे अधिक राशि के लिए दानदाताओं को प्रेरित करने वाले प्रेरकों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
श्री जाट ने बताया कि इस वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में 157 भामाशाहों का सम्मान होगा। इनमें से 31 को शिक्षा विभूषण एवं 126 को शिक्षा भूषण सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार भामाशाहों को प्रेरित करने वाले 87 प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि 1 सितम्बर को ही जिला स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय समारोहों में ऐसे दानदाताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने एक लाख या अधिक और पन्द्रह लाख रुपए से कम का सहयोग किया है। साथ ही ऐसे प्रेरकों का सम्मान भी किया जाएगा, जिन्होंने दानदाताओं को 5 लाख या अधिक और 30 लाख रुपए से कम राशि के सहयोग के लिए प्रेरित किया है।
About Author
You may also like
-
राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
-
जन्माष्टमी प्रसाद ठेका विवाद : मुस्लिम फर्म को ठेका देने का विरोध, देवस्थान विभाग ने रातोंरात रद्द किया आदेश
-
दौसा में खाटूश्यामजी से लौटते श्रद्धालुओं का सफ़र बना मौत का सफ़रनामाः 11 ज़िंदगियां थम गईं, 7 मासूम भी शामिल
-
परीक्षा से लौटते हुए ज़िंदगी से हार गए : दो बहनों समेत पांच की मौत, एंबुलेंस जाम में फंसी रही…
-
प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद : कर्नाटक सेक्स स्कैंडल का कानूनी और राजनीतिक विश्लेषण