
उदयपुर। उदयपुर में आयोजित दो दिवसीय रबर उद्योग सम्मेलन के समापन सत्र में पर्यावरण चिंतक डॉ. अनिल मेहता ने ‘ग्रीन’ और ‘हरित’ के बीच महत्वपूर्ण अंतर को उजागर किया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में ग्रीन और सर्कुलर इकोनॉमी जैसे सिद्धांतों का मूल उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक उपयोग और आर्थिक लाभ है। इसके विपरीत, भारत का हरित दृष्टिकोण संसाधनों के संतुलित उपयोग, संरक्षण, और पारिस्थितिकी को प्राथमिकता देता है, जो आर्थिक प्रगति के साथ प्रकृति की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करता है।
सम्मेलन के दौरान इंडियन रबर इंस्टीट्यूट (आईआरआई), राजस्थान इकाई द्वारा आयोजित “सस्टेनेबल सर्कुलैरिटी इन रबर इंडस्ट्रीज: क्वालिटी, कोस्ट, सेफ्टी एंड प्रोडक्टिविटी” विषयक सेमिनार में डॉ. मेहता ने इकोलॉजिकल क्वालिटी, सेफ्टी, और प्रोडक्टिविटी को उद्योगों का प्राथमिक उद्देश्य मानते हुए चर्चा की।

सम्मेलन के समापन सत्र में डॉ. आर मुखोपाध्याय ने रबर और टायर उत्पादन में पर्यावरणीय हितैषी नवाचारों पर प्रकाश डाला। पैनल संवाद में रवि सोनी और अन्य उद्योग विशेषज्ञों ने पर्यावरणीय प्रतिबद्धता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
जे के टायर लिमिटेड के राजीव भटनागर ने तापमान नियंत्रण में मिट्टी की ट्यूब्स के प्रयोग की सफलता की जानकारी दी, जबकि एन के शर्मा ने व्यक्तिगत जीवनशैली में सुधार के लिए “लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट (एलआईएफई)” के सरल सूत्रों को प्रस्तुत किया। सम्मेलन में डॉ. विक्रम सिंह कुमावत को आर एस ग्रुप द्वारा स्थापित कमलबीर सम्मान से सम्मानित किया गया।
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप