
उदयपुर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ वरड़ा और धार गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को स्कूल प्रशासन और कश्ती फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवारिय सभा का आयोजन किया गया। कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को शैक्षिक के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों की और उन्मुख करने के उद्देश्य से आयोजित इस पहली शनिवारिय सभा का विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया और अतिथि कलाकारों के साथ अपने कला कौशल और अभिरुचि पर संवाद किया।
बतौर अतिथि ख्यातनाम स्केच आर्टिस्ट व आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने आज विद्यार्थियों को स्केचिंग की बारीकियों से रूबरू करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भीतर छिपे कलाकार को बाहर निकालने और लगातार सृजनात्मक गतिविधियों में लगे रहने का आह्वान किया। जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षार्जन के साथ-साथ सहशैक्षिक गतिविधियों पर भी फोकस करने तथा अपनी हॉबी को समय देने का आह्वान कर प्रोत्साहित किया।
शनिवारिय सभा प्रभारी हेमंत जोशी ने शनिवार को इस सभा के नियमित आयोजन की मंशा उजागर की वहीं वरड़ा प्रधानाचार्य मनोहरलाल सुथार और धार प्रधानाचार्य सत्यनारायण सुथार ने अतिथियों को विद्यालयी गतिविधियों की जानकारी दी।
स्केच और गैजेट्स देखकर खुश हुए विद्यार्थी :
शनिवारिय सभा दौरान स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्ढा ने विद्यार्थियों को उनके द्वारा देश-विदेश में तैयार किए गए स्केच तथा स्केचिंग के गैजेट्स को दिखाया तो विद्यार्थियों ने रुचिपूर्वक देखा और सराहा। बच्चों ने मिनिएचर स्केच और इसको तैयार करने के लिए उपयोग में लि
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में