उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान “एक पौधा मां के नाम” के तहत स्वदेशी जागरण मंच की ओर से रविवार को 51 पौधे रोपे गए। खास बात यह कि इन पौधों की संभाल का जिम्मा सभी कार्यकर्ता परिवारों ने लिया।
प्रान्त प्रचार प्रमुख धीरज बोडा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पशु पक्षियों और छोटे उड़ने वाले जीवों के लिए फलदार मौसमी वृक्षो का रोपण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख कार्तिकेय नागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इन पौधों के पर्यावरण के साथ धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने विभिन्न बीमारियों में फलों के लाभ बताये। कार्यक्रम में प्रान्त कोष प्रमुख प्रमोद शर्मा, विभाग संयोजक सोहनलाल शर्मा, महानगर संयोजक रमेश पुरोहित, नरेश डांगी, जय सिंह शक्तावत, रंजीता खतुरिया, रेखा माली एवं निशा बोधा, हेत नारायण त्रिवेदी, सुरेश जोशी , अजय गायरी, हीरालाल व्यास, मुकुट पोखरना आदि उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
रन टू सपोर्ट मेंटल हेल्थ 2.0 : मानसिक स्वास्थ्य के लिए दौड़ेगा उदयपुर
-
उदयपुर में डेंगू की मार : कचरे पर एक पार्षद की बेबसी और सिस्टम की नाकामी का आईना
-
आदमखोर शेरों का खौफनाक इतिहास और गोगुंदा के पैंथर का आतंक
-
वर्ल्ड हेबिटेट डे : हर नागरिक को मिले स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छ सड़कें
-
देश-दुनिया की प्रमुख खबरें यहां पढ़ें…महिला टी 20 में भारत ने पाक को हराया