विधायक जैन के प्रयासों से ही विश्वविद्यालय के सेल्फ फाईनेंस बोर्ड के कर्मियों को मिला वेतन और बढ़ाई सेवाएं
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सेल्फ फाईनेंस बोर्ड के कर्मचारियों ने बुधवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन का सम्मान किया। विधायक जैन के प्रयासों से ही विश्वविद्यालय के सेल्फ फाईनेंस बोर्ड के कर्मियों को वेतन मिला और सरकार ने इनकी सेवाएं बढ़ा दी।
जानकारी के अनुसार मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सेल्फ फाईनेंस बोर्ड के तहत कार्यरत 327 कर्मचारियों को जनवरी से वेतनमान नहीं मिला और सरकार ने आदेश जारी कर सेल्फ फाईनेंस बोर्ड के सभी कर्मचारियों को हटा दिया। इस आदेश के बाद से ही सेल्फ फाईनेंस बोर्ड 327 कर्मचारियों ने बकाया वेतन की मांग और सेवाएं बढ़ाने की मांग पर धरने पर बैठे थे।
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन इन सभी कर्मचारियों के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र और उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा व मुख्यमंत्री भजनलाल से बात कर समस्या का निस्तारण कर राहत पहुँचाने के लिए कहा।
इस पर उच्च शिक्षा विभाग ने सुखाडिया विश्वविद्यालय के सेल्फ फाईनेंस बोर्ड के 327 कर्मचारियों का वेतन जारी करने और आश्यकतानुसार इनकी सेवाओं को बढ़ाने के आदेश जारी किए।
इसी को लेकर बुधवार को स्व वित्त पोषित सलाहकार मण्डल कर्मचारी संघ ने उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन का मेवाड़ी पगड़ी और उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान कर्मचारी संघ के नारायणलाल सालवी, मीनाक्षी असावरा, घनश्याम सेन, मनीष बंसल, विवेक टांक, मीनाक्षी परियानी, भीम सिंह किकावत, नवनीत, गोविन्द, योगेश पालीवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध