मेवाड़ की धरा से गूंजा फिट इंडिया का संदेश : फतहसागर पर साइक्लोथोन व मैराथन में उमड़ा जनसैलाब, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने खुद बढ़ाया उत्साह


उदयपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को उदयपुर की फतहसागर झील किनारे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित साइक्लोथोन और मैराथन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री और ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ खुद साइकिल चलाकर शामिल हुए और पूरे रास्ते खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
सुबह मोतीमंगरी गेट से शुरू हुई साइक्लोथोन व मैराथन में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कॉलेज-स्कूल के छात्र, खेल प्रशिक्षक और शहरवासी शामिल हुए। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
राठौड़ ने कहा कि स्वस्थ और खुश रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं पहल करनी होगी। रोजाना अच्छे निर्णय लें और खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। सांसद डॉ. रावत ने अगले महीने से शुरू होने वाले सांसद खेल महोत्सव की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी का आह्वान किया।


कार्यक्रम में फतहसागर झील में कयाकिंग व कैनोईंग शो आयोजित हुआ। मंत्री राठौड़ ने ड्रैगन बोट में बैठकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही स्केटिंग कर रहे बच्चों से भी मुलाकात की। आयोजन में विभिन्न खेल संघों, विश्वविद्यालयों, एसोसिएशनों और बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता रही।

खेलगांव उदयपुर जैसी खेल सुविधाएं पूरे राज्य में नहीं – कर्नल राठौड़
महाराणा प्रताप खेलगांव का निरीक्षण कर दिए विकास कार्यों के निर्देश
उदयपुर। खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने रविवार को अपने उदयपुर प्रवास के दौरान महाराणा प्रताप खेलगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शुटिंग रेंज, हॉकी स्टेडियम और मल्टीपरपज इनडोर हॉल का अवलोकन कर अधिकारियों से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।
राठौड़ ने कहा कि उदयपुर खेलगांव में उपलब्ध सुविधाएं संभवतः पूरे राजस्थान में कहीं और उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए और हर संभव सरकारी सहयोग का भरोसा दिलाया।
मंत्री ने समीप स्थित मार्बल स्लरी पार्क का भी अवलोकन किया और वहां प्रस्तावित शुटिंग रेंज को लेकर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सांसद चुन्नीलाल गरासिया, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता और यूडीए आयुक्त राहुल जैन भी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply