जयपुर। वैशाली नगर स्थित खंडेलवाल कॉलेज में शनिवार को आयोजित छात्र प्रतिनिधि सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने युवाओं को संबोधित किया। सम्मेलन का आयोजन वन नेशन, वन इलेक्शन अभियान के तहत किया गया था। कार्यक्रम में एबीवीपी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि—
“कांग्रेस के नेताओं को भ्रष्टाचार पर बयान देने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए। अगर वे इस तरह की बातें करें तो कार्यकर्ता कांग्रेसियों के कान मरोड़ दें।”
आजाद भारत में एक साथ चुनाव होते थे लेकिन कांग्रेस की वजह से सरकारें अस्थिर हुईं और बार-बार चुनाव होने लगे। इससे जनता का पैसा बर्बाद होता है।
राठौड़ के तीन बड़े बयान
पीएम मोदी पर ओछी भाषा का विरोध
राठौड़ ने कहा कि आज विपक्ष के नेता बयानबाजी में स्तरहीन प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। बिहार में पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणियां निंदनीय हैं। जिस नेता ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया, उसके लिए ओछे शब्द इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है।
युवाओं को जोश दिखाने का आह्वान
उन्होंने कहा कि युवाओं को अब कांग्रेस के खिलाफ जोश दिखाना होगा। कांग्रेस ने देश का धन लूटकर अपना घर भरा है जबकि बीजेपी स्वच्छ राजनीति कर रही है।
बांग्लादेश-पाकिस्तान से आए लोगों को वोट अधिकार नहीं
वोटर लिस्ट को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को वोट का अधिकार नहीं दिया जा सकता। चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम कर रहा है लेकिन कांग्रेस गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
सुनील बंसल के विचार
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव पड़ता है। पांच साल की सरकार में लगभग 300 दिन आचार संहिता में निकल जाते हैं। इससे विकास कार्य रुक जाते हैं।
“वन नेशन, वन इलेक्शन कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है। यह अभियान भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और अनावश्यक खर्च रोकने में सहायक होगा।”
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एक वोटर लिस्ट और एक साथ चुनाव देश के लिए बड़े सुधार साबित होंगे।
अमेरिका के टैरिफ विवाद पर बंसल ने कहा कि पहली बार भारत ने मजबूती से विरोध किया है और दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अब किसी की दादागिरी के आगे नहीं झुकेगा।
About Author
You may also like
-
भ्रष्टाचार का जाल : एक अभियंता की करोड़ों की गाथा
-
इग्गी पॉप से लेकर क्लाइमेट क्राइसिस तक : इस हफ़्ते के सबसे ज़रूरी पॉडकास्ट
-
Back to the Rubble: Palestinians Return to the Ruins of Gaza City
-
इंटरनेशनल प्रकृति कॉन्फ्रेंस उदयपुर 2025 : पर्यावरण चेतना और शोध का वैश्विक मंच
-
Donald Trump Orders Israel to ‘Immediately’ Stop Bombing Gaza as Hamas Agrees to Release Hostages