राष्ट्रीय खेल दिवस पर देशभर में गूंजा फिटनेस और आत्मनिर्भरता का संदेश, साइक्लिंग बनी जनआंदोलन की पहचान

1. दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने दिखाई साइक्लिंग से ‘फिट इंडिया’ की राह

राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘फिट इंडिया: संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया शामिल हुए। उन्होंने साइक्लिंग को ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का प्रतीक बताया। मांडविया ने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव के पहले दिन लाखों लोग खेल मैदानों में जुटे, दूसरे दिन 200 से अधिक स्थानों पर खेल सम्मेलन हुए और तीसरे दिन 10,000 से अधिक स्थानों पर साइक्लिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

2. सूरत: पुलिस और प्रशासन की पहल पर साइक्लोथोन, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने दिखाई हरी झंडी

गुजरात के सूरत में ‘संडे ऑन साइकिल’ साइक्लोथोन का आयोजन हुआ। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने साइक्लोथोन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। पाटिल ने साइक्लिंग को शारीरिक तंदुरुस्ती और मानसिक संतुलन के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा युवाओं के फिट और मजबूत भारत के लिए नए-नए प्रयोग करते रहते हैं।

3. मुंबई: केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने साइकिलिंग को Pollution-Free India की कुंजी बताया

मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य खेल मंत्री रक्षा खडसे ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान पिछले एक साल से अलग-अलग राज्यों और शहरों में फिटनेस को बढ़ावा दे रहा है। राष्ट्रीय खेल दिवस पर उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अभियान फिटनेस जागरूकता के साथ-साथ प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्या से भी बचाव का व्यावहारिक समाधान है।

About Author

Leave a Reply