द विट स्कूल : गांधी जयंती पर दिया स्वच्छता का संदेश

उदयपुर। गांधी जयंती के अवसर पर रामपुरा स्थित ‘ द विट स्कूल ‘द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए व नैतिक मूल्य और स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय द्वारा रैली निकाली गई ।
विद्यार्थीयो द्वारा गांधी जी को याद करते हुए गांधी जी का परिवेश धारण किया गया व लोगों को संदेश दिया –
*कपड़ों से नहीं होती पहचान, अच्छा चरित्र ही रखता मान


खुद में बदलाव कर, दुनिया बदलने लग जाएगी।
विद्यालय के निर्देशक प्रहलाद सिंह ने बुरा मत देखो , बुरा मत सुनो , बुरा मत बोलो व एक संदेश बुरा मत सोचो को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत भी किया।
गाँधी जयंति के मौके पर मिली जनता क्लिनिक की सौगात


मल्ला तलाई गाँधी नगर में नव निर्मित जनता क्लिनिक का उद्घाटन श्रीमती प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत विधायक वल्लभनगर , जनाब असरार साहब पर्यवेक्षक ,श्री फतेह सिंह राठौड़ जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर , श्री जेड ए क़ाज़ी संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं उदयपुर , श्री शंकर लाल बामनिया सी एम एच ओ उदयपुर और कार्यक्रम सयोंजक श्री पार्षद हिदायतुल्लाह द्वारा किया गया! उद्घाटन समारोह के बाद प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं वार्ड के सफाई कर्मियों, नरेगा कर्मियों एवं समाज में अपना योगदान देने वालों का सम्मान समारोह प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर किया गया!
प्रोग्राम में अहले मोहल्ले से सभी गण मान्य नागरिकों ने शिरकत कर प्रोग्राम को कामयाब बनाया !
प्रोग्राम में खास शख्सियत शहीद मेजर मुस्तफा की वालदा फातिमा बोहरा का इस्तकबाल किया गया और उन के हाथों प्रशस्ति पत्र दिये गए
इस अवसर पर श्री अरुण टांक, अरमान जैन, प्रशांत श्रीमाली, हाजी प्यारा भाई , ज़ाहिद साहब तालीम, आबिद खान , शफी साहब, फिरदौस खान पठान , अकिल भाई, अब्दुल लतीफ मंसूरी, जनाब शोकत् भाई और दिगर हज़रात मौजूद रहे
आखिर में हिदायत तुल्ला ने प्रोग्राम में शिरकत करने वाले सभी मेहमानों और माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत् का जनता क्लिनिक का तोहफा देने के लिए दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *