बाड़मेर । वाहन चोरी के मामले में बाड़मेर से पकड़े गए कुख्यात तस्कर ओमा राम उर्फ ओमप्रकाश को हिरासत में लेने के बाद पेशी के दौरान जिला नंदुरबार महाराष्ट्र से भगाने के सहयोग करने वाले कौशला राम गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी केसा राम उर्फ केशा मारवाड़ी पुत्र मगा राम जाट (55) निवासी लापुन्दड़ा थाना गिड़ा, पेमाराम जाट पुत्र चेनाराम (24) निवासी दूधू थाना धोरीमना और नरपत जाट पुत्र गोरधन राम (22) निवासी मानपुरा थाना गिड़ा बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 14 अप्रैल को डीएसटी और जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने थाना सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में तीन स्कॉर्पियो वाहन जप्त कर भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त व हथियार बरामद कर कौशला राम गैंग के राइट हैंड ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम समेत 6 मुल्जिमों को गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद जेल भेजा था।
अभियुक्त ओमप्रकाश नन्दूरबार जिले के थाना शहादा में दर्ज स्कॉर्पियो चोरी में वांछित था। जिसे कुछ दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस अपने केस में ले गई थी। शहादा कोर्ट में पेशी के दौरान कौशला राम गैंग के सदस्यों ने पुलिस गार्ड को धक्का देकर ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम को पुलिस कस्टडी से भगा लिया। जिस पर थाना शहादा जिला नंदुरबार में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि गैंग के सरगना कौशला राम के विरुद्ध एडीजी क्राइम द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित है। परंपरागत पुलिसिंग के तहत जिला पुलिस द्वारा इस गैंग के तीन सदस्यों केसाराम, प्रेमाराम और नरपत को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है। केसाराम के विरुद्ध पूर्व में 10 और पेमाराम के विरुद्ध 12 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
————-
About Author
You may also like
-
Udaipur city news : उदयपुर सांसद के खिलाफ थाने में शिकायत
-
केंद्रीय बस स्टैंड पर सफाई का शुभारंभ, पर व्यवस्थाओं में गड़बड़ियों पर पड़ा पर्दा
-
माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन
-
Royal news : सिटी पैलेस में हाथियों के जंग-ए-अमल का तारीख़ी मंज़र हुआ ज़िंदा, आने वाली नस्लें देख और सुन सकेंगी ये शान-ओ-शौकत
-
ईद मिलादुन्नबी पर उदयपुर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी