उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पटेल सर्कल पर रखी गई। इसमें निर्णय किया गया कि 12 जून को हिरणमगरी सेटेलाइट हॉस्पिटल में जनजाति नेता खेमराज कटारा के मूर्ति अनावरण का विरोध किया जाएगा।
इस बैठक में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर,पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, ख़ूबीलाल पालीवाल ने बैठक में मौजूद थे।
पार्टी जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने कहा कि इस मूर्ति के अनावरण की प्रक्रिया अल्प समय मे जिला प्रशासन ने दे दी। परन्तु वर्षो से स्वीकृति के लिए आवेदन कर रखी है उसमें से प्रमुख उदय सागर चौराहे पर महाराणा उदयसिंह,गिर्वा पंचायत समिति में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी,शहीद अर्चित वर्डिया, शहीद अभिनव नागौरी, शहीद रतनलाल मीणा, शहीद प्रकाश खटीक, शहीद मुस्तफा सहित कई देश के नाम अपने प्राण न्योछावर करने वालो की मूर्ति को स्थापित करने की सर्व समाज के साथ भारतीय जनता पार्टी मांग करती है। अगर जिला प्रशासन ने अविलम्ब अनुमति प्रदान करने की सहमति देने की प्रक्रिया प्रारंभ नही की तो सभी समाज संगठनों के साथ भाजपा धरना विरोध प्रदर्शन करेगी।
क्या है सियासी मायने
दरअसल हिरणमगरी उपनगरीय क्षेत्र भाजपा का बड़ा वोट बैंक है जो शहरी विधानसभा क्षेत्र को प्रभावित करता है। यहां अधिकांश सामान्य वर्ग के मतदाता है। ऐसे में भाजपा एक संदेश देना चाहती है। यही वजह है कि भाजपा ने अन्य लोगों की मूर्ति लगाने का भी मुद्दा उठाया है। लेकिन विरोध के इस निर्णय से भाजपा की जनजाति विरोधी छवि बनेगी, जिसको कांग्रेस व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शत प्रतिशत इस विरोध का अन्य जगहों पर इस्तेमाल करेंगे। बहरहाल हिरणमगरी क्षेत्र की सियासत के अपने मायने हैं। भाजपा व कांग्रेस इस बात की अच्छी तरह समझते हैं।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?