
उदयपुर। 21 जुलाई 2006 का वह दिन विद्या भवन परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगा, जब मनमोहन सिंह ने विद्या भवन के तत्कालीन अध्यक्ष श्री जगत मेहता जी के निमंत्रण पर संस्थान का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्या भवन को एक “तीर्थ” की संज्ञा दी, जो उनके दृष्टिकोण और विद्या भवन के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।

विद्याभवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता ने बताया कि उनके साथ हुई चर्चा में विद्या भवन के महत्व, पर्यावरण संरक्षण और झील संरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। उनकी सहजता, सरलता और मधुर मुस्कान हर किसी का मन मोह लेती थी। उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि उनसे मिलकर कभी यह आभास नहीं हुआ कि हम देश के प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं।

उनकी विनम्रता और योगदान सदा हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र