
उदयपुर। 21 जुलाई 2006 का वह दिन विद्या भवन परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगा, जब मनमोहन सिंह ने विद्या भवन के तत्कालीन अध्यक्ष श्री जगत मेहता जी के निमंत्रण पर संस्थान का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्या भवन को एक “तीर्थ” की संज्ञा दी, जो उनके दृष्टिकोण और विद्या भवन के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।

विद्याभवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता ने बताया कि उनके साथ हुई चर्चा में विद्या भवन के महत्व, पर्यावरण संरक्षण और झील संरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। उनकी सहजता, सरलता और मधुर मुस्कान हर किसी का मन मोह लेती थी। उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि उनसे मिलकर कभी यह आभास नहीं हुआ कि हम देश के प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं।

उनकी विनम्रता और योगदान सदा हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे।
About Author
You may also like
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर