यूसीसीआई द्वारा माईनिंग मेट ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित
उदयपुर। “यूसीसीआई द्वारा माईन्स पर कार्यरत स्टाफ को प्रशिक्षण दिये जाने से उनकी स्किल अपग्रेड में मदद मिली है। इसका फायदा खान मालिक और स्टाफ दोनों को हुआ है।“
उपरोक्त विचार माईनिंग क्षेत्र में कार्यरत स्टाफ द्वारा यूसीसीआई में व्यक्त किये गये।
मानद महासचिव श्री मनीष गलुण्डिया ने जानकारी दी कि उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा राजसमन्द जिले की माईन्स में कार्यरत स्टाफ हेतु आयोजित स्किल अपग्रेडेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कार्मिकों को सर्टीफिकेट प्रदान किये गये। कार्यक्रम में यूसीसीआई के संरक्षक श्री बी.एच. बापना, वोकेशनल ट्रेनिंग कमेटी के चेयरमैन श्री हंसराज चैधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी, मानद महासचिव श्री मनीष गलुण्डिया द्वारा माईनिंग स्टाफ को सर्टीफिकेट प्रदान किये गये।
श्री मनीष गलुण्डिया ने सभी प्रतिभागियों का यूसीसीआई में स्वागत करते हुए माईनिंग मेट कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि वोकेशनल ट्रेनिंग का उद्देश्य इण्डस्ट्री को कुशल कार्मिक उपलब्ध करवाना है।
वोकेशनल ट्रेनिंग कमेटी के चेयरमैन श्री हंसराज चैधरी ने यूसीसीआई द्वारा प्रस्तावित नये वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्सेज के बारे जानकारी देते हुए बताया कि हाॅस्पीटैलिटी इण्डस्ट्री हेतु भी नये कोर्स शुरु किये जा रहे हैं।
संरक्षक श्री बीएच बापना ने अपने सम्बोधन में वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया करवाये जाने का संकल्प व्यक्त किया। डाॅ. अंशु कोठारी एवं भी विचार रखे।संचालन श्री यश शर्मा ने किया।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे