फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। बार एसोसिएशन के चुनावों में चंद्रभान सिंह शक्तावत ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चेतनपुरी गोस्वामी को 84 वोटों से हराया। मतगणना 10:05 बजे पूरी हुई, जिसमें कुल 2317 वोट डाले गए। शक्तावत ने कुल 761 वोट प्राप्त किए, जबकि गोस्वामी को 677 वोट मिले। इसके अलावा, अन्य पदों पर भी चुनावी परिणाम सामने आए, जिनमें उपाध्यक्ष, महासचिव और अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।

चंद्रभान सिंह शक्तावत की जीत : चंद्रभान सिंह शक्तावत का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतना इस बात को दर्शाता है कि उनके पास वकीलों के बीच मजबूत समर्थन है। उनके पास 20 वर्षों का वकालत का अनुभव है और वे पहले भी महासचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं।
उनका चुनावी अभियान और अनुभव ने उन्हें निर्णायक बढ़त दिलाई। उनके पास 761 वोट थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चेतनपुरी गोस्वामी को 677 वोट मिले, जो दर्शाता है कि यह मुकाबला काफी कड़ा था।

चेतनपुरी गोस्वामी का प्रदर्शन : चेतनपुरी गोस्वामी ने चुनाव में 677 वोट प्राप्त किए, जो उनके प्रयासों को दर्शाता है, लेकिन वे शक्तावत के मुकाबले पीछे रहे। हालांकि उनका वोट प्रतिशत कम था, यह आंकड़ा यह संकेत देता है कि उनकी विचारधारा और कार्यशैली में भी वकीलों के बीच समर्थन था।

अन्य पदों के परिणाम : उपाध्यक्ष पद पर देवीलाल जाट और महासचिव पद पर महावीर प्रसाद शर्मा की जीत इस बात को दिखाती है कि विभिन्न पदों पर नए चेहरों को वकीलों ने मौका दिया। इन बदलावों से नए दृष्टिकोण और विकास की उम्मीद जताई जा रही है।




About Author
You may also like
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान