
उदयपुर। भाजपा के प्रमुख नेता और हरियाणा संगठन के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया का जन्मदिन गुरुवार को उदयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सामाजिक और सेवा कार्यों का आयोजन किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बोहरा गणेशजी मंदिर में आरती और प्रसाद वितरण से हुआ, जहां डॉ. पूनिया के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की गई। इसके बाद सेटेलाइट चिकित्सालय सेक्टर-6 और अंबामाता हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित किए गए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई।

महाकाल मंदिर में आरती और स्वस्तिवाचन के पश्चात गौ सेवा का आयोजन हुआ, जबकि गंगू कुण्ड आयड़ में आम, चीकू और अनार के पौधे लगाए गए। यह पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को समर्थन देने के उद्देश्य से की गई थी।
इसके अलावा, अन्नपूर्णा विद्यालय, डोरे नगर में छोटे बच्चों को भोजन कराया गया और 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ने का संकल्प लिया गया। एम.बी. हॉस्पिटल में मरीजों के परिजनों को अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया।

इस सेवा संकल्प दिवस में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा समेत किरण तातेड़, सीमा खटीक, महेश भावसार, प्रवीण मारवाड़ी, और अन्य कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे।
About Author
You may also like
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना