उदयपुर सिटी न्यूज : पिंडवाड़ा मार्ग पर एक्सीडेंट और फतहपुरा चौराहे पर 20 दुकानें हटाने की बड़ी खबरें

उदयपुर में फॉर्च्यूनर की टक्कर से दर्दनाक हादसा: बाप-बेटी और चाचा की मौत, SUV ड्राइवर फरार

गोगुंदा थाना क्षेत्र में उदयपुर-पिंडवाड़ा मार्ग पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार बाप-बेटी और चाचा की मौत हो गई। हादसे में टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों 15 फीट दूर जाकर डिवाइडर से टकराए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही मौत हो गई। SUV चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।


यूडीए का फतहपुरा चौराहे पर अतिक्रमण हटाने का अभियान: 20 से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई

उदयपुर में ट्रैफिक जाम से निजात पाने और चौराहे को चौड़ा करने के लिए यूडीए (उदयपुर विकास प्राधिकरण) ने फतहपुरा चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई। रात 9 बजे तक चली इस कार्रवाई में 20 से अधिक दुकानें तोड़ी गईं। अधिकारियों ने बताया कि ये कदम लोगों की सुरक्षा और ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए उठाया गया है।


सर्वऋतु विलास में दिनदहाड़े बाइक चोरी, CCTV में कैद

उदयपुर के सर्वऋतु विलास इलाके में दिनदहाड़े एक बाइक चोरी की घटना सामने आई है। चोरी की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, और पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सलूंबर उपचुनाव : 683 मतदाता करेंगे होम वोटिंग

उदयपुर के सलूंबर उपचुनाव में 683 मतदाता, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के और 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाता शामिल हैं, होम वोटिंग के तहत अपना मत डालेंगे। चार नवंबर से मतदान दल उनके घर जाकर वोट डलवाएंगे ताकि बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को मतदान में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची, तड़के रोने की आवाज से हुआ खुलासा

उदयपुर में तड़के 5.30 बजे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची को छोड़ दिया गया। रोने की आवाज सुनकर लोगों ने बच्ची को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस बच्ची को अस्पताल लेकर गई है और मामले की जांच में जुट गई है।

About Author

Leave a Reply