
उदयपुर। नगर निगम उदयपुर के कार्यवाहक जमादार जुम्मा खान ने राजस्थान सीनियर राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता 2025-26 में ब्रॉन्ज मैडल (कांस्य पदक) जीतकर जिले और विभाग दोनों का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कुचामन सिटी के पी.जी. कॉलेज परिसर में 16 मई से 18 मई 2025 तक आयोजित की गई थी।
राज्य भर के सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में उदयपुर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जुम्मा खान ने अपने दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन फाइट स्किल्स से सभी को प्रभावित किया। जुम्मा खान ने प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों में साहस, संतुलन और फुर्ती का परिचय देते हुए कांस्य पदक अर्जित किया।
नगर निगम के सहकर्मियों और खेलप्रेमियों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। जुम्मा खान की यह सफलता न केवल व्यक्तिगत गौरव का विषय है बल्कि यह नगर निगम के अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है।
प्रतियोगिता के आयोजकों और निर्णायकों ने भी जुम्मा खान की फाइटिंग तकनीक और अनुशासित खेल भावना की सराहना की। खेल के प्रति उनकी निष्ठा और कठिन परिश्रम उनके उज्जवल भविष्य की ओर संकेत करता है।
नगर निगम उदयपुर और खेल प्रेमियों की ओर से जुम्मा खान को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं। उम्मीद है कि वे भविष्य में भी इसी तरह अपने प्रदर्शन से जिले और राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे।
About Author
You may also like
-
सीटीएई के छात्रों ने प्रस्तुत किए अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स, तकनीकी कौशल का दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
-
सक्का बिरादरी उदयपुर में नई कमेटी का इंतेख़ाब, समाज की तरक़्क़ी के लिए तजवीज़ें पेश
-
संघर्ष से सशक्तिकरण तक : किचन क्वीन में बेटियों की चमकती प्रतिभा
-
न्याय की नई सुबह : उदयपुर में बेटियों ने रचा इतिहास, समाज ने बढ़ाया हौसला
-
उदयपुर में तिरंगा यात्रा में गूंजे देशभक्ति नारे, भीड़ के अनुमान की चर्चा