सक्का बिरादरी उदयपुर में नई कमेटी का इंतेख़ाब, समाज की तरक़्क़ी के लिए तजवीज़ें पेश

उदयपुर। सक्का बिरादरी, उदयपुर (राजस्थान) की जानिब से आज इतवार को खैरादीवाड़ा स्थित बिरादरी के गेस्ट हाउस में एक अहम आम मीटिंग “सूरज महफ़िल” के नाम से मुनक्किद की गई। यह इजलास दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ जिसकी सदारत बिरादरी के साबिक़ सेक्रेटरी रियाज़ हुसैन साहब ने की। इस मौक़े पर बुज़ुर्गान-ए-क़ौम, नौजवान, और समाज के कई अज़ीज़ अफ़राद ने शिरकत की।

प्रवक्ता व मीडिया संयोजक Ar. इज़हार हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में बिरादरी के मुस्तक़बिल और बेहतरी के लिए नई कमेटी का इंतेख़ाब किया गया। नव-निर्वाचित ओहदेदारों की तफ़सीलात कुछ इस तरह हैं:

  • सदर : मोहम्मद शरीफ़ साहब
  • सेक्रेटरी : फ़िरोज़ खान अब्बासी
  • नायब सदर : मोहम्मद निज़ामुद्दीन सक्का, सईद सक्का
  • जॉइंट सेक्रेटरी : मोहम्मद अकीलुद्दीन सक्का, मोहम्मद समीर
  • कोषाध्यक्ष : मोहम्मद नदीम अब्बासी
  • जॉइंट कोषाध्यक्ष : मोहम्मद अशफ़ाक सक्का
  • प्रवक्ता : Ar. इज़हार हुसैन
  • गेस्ट हाउस इंचार्ज : मोहम्मद हैदर, मोहम्मद इसहाक, मोहम्मद फ़रदीन
  • क़ानूनी सलाहकार : एडवोकेट मुख्तार गनी
  • प्रचार-प्रसार मंत्री : मोहम्मद आरिफ़, इमरान हुसैन
  • सगाई और शादी कमेटी : मोहम्मद वफाती, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अशरफ़

इसी के साथ-साथ मुख़्तलिफ़ वार्ड्स से नुमाइंदों (वॉर्ड मेंबरों) का भी इंतेख़ाब किया गया।

इस मीटिंग में समाज के वरिष्ठ सरपरस्त फ़क़ीर मोहम्मद, साबिक़ सेक्रेटरी मोहम्मद अनीस अब्बासी, वहीद भाई, मोहम्मद ज़फ़र, मोहम्मद शाहिद और दीगर मौतबीरान व नौजवान भी मौजूद रहे।

नई मुंतख़ब क़ाबिना ने अपने खिताब में कहा कि समाज की तरक़्क़ी के लिए जद्दो-जहद की जाएगी। खासतौर पर तालीम (शिक्षा) को बढ़ावा देने के लिए मुहिम चलाई जाएगी, सामूहिक निकाह (विवाह) की रिवायत को फ़िर से ज़िंदा किया जाएगा और मेडिकल कैंप जैसे फ़लाही प्रोग्राम्स आयोजित किए जाएंगे।

साथ ही, एक “इमरजेंसी फंड” का क़ियाम करने का भी ऐलान किया गया, जिससे ज़रूरत के वक़्त बिरादरी के अफ़राद को फ़ौरी मदद मिल सके।

स्रोत : इज़हार हुसैन
प्रवक्ता व मीडिया संयोजक,
सक्का बिरादरी, उदयपुर

About Author

Leave a Reply