उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) दीपावली से पहले शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। प्राधिकरण अब एक साथ तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है, जिनमें कुल 1109 प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी।
UDA कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि दीपावली पर्व पर आमजन के लिए यह एक खास अवसर होगा। इन योजनाओं का शुभारंभ शहरी विकास एवं आवासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा उदयपुर आकर करेंगे। उन्होंने बताया कि योजनाओं में प्लॉट आवंटन पूरी तरह से पारदर्शी लॉटरी प्रणाली के जरिए किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे ताकि हर इच्छुक नागरिक को समान अवसर मिल सके।
राहुल जैन ने कहा कि यह आवासीय योजनाएं उदयपुर के संतुलित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। प्राधिकरण की तीन योजनाएं साउथ एक्सटेंशन सेक्टर ए (राजस्व ग्राम सवीना खेड़ा), उद्यम विहार (राजस्व ग्राम कलड़वास) और नान्देश्वर एनक्लेव (राजस्व ग्राम नोहरा) में विकसित की गई हैं। इन इलाकों में सड़क, बिजली, पानी और ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पहले से की गई है।
UDA की इन योजनाओं में विभिन्न आय वर्गों के लोगों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 291 प्लॉट, निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए 97 प्लॉट, मध्यम आय वर्ग (MIG-A एवं MIG-B) के लिए 575 प्लॉट और उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए शेष प्लॉट शामिल हैं। सभी वर्गों के लिए अलग-अलग आकार और दरें निर्धारित की जाएंगी, जिनकी जानकारी आवेदन पोर्टल पर दी जाएगी।
इन योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इच्छुक आवेदक उदयपुर विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को अपना नाम, पता, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा।
UDA ने स्पष्ट किया है कि सभी पात्र आवेदकों में से लॉटरी के जरिए ही प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी और सभी वर्गों को समान अवसर मिलेगा।
पात्रता के तहत आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके नाम पर पहले से कोई सरकारी आवास या आवासीय प्लॉट नहीं होना चाहिए। साथ ही, संबंधित आय वर्ग के अनुसार आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। उदयपुर या आसपास के क्षेत्र के निवासियों को इसमें वरीयता दी जा सकती है।
7 अक्टूबर को इन योजनाओं का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री झाबरसिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन भी भाग लेंगे।
UDA कमिश्नर राहुल जैन का कहना है कि प्राधिकरण का प्रयास है कि हर वर्ग के लोगों को उदयपुर में अपने घर का सपना साकार करने का मौका मिले। उन्होंने बताया कि शहर के तेजी से बढ़ते विस्तार के बीच इन योजनाओं से दक्षिणी और उपनगरीय इलाकों का भी विकास होगा।
इन योजनाओं से उदयपुर के साउथ एक्सटेंशन और कलड़वास जैसे क्षेत्रों में रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नई गति मिलने की संभावना है। नए भूखंडों के विकास से आसपास के इलाकों में भी सड़कों, जलापूर्ति और सीवरेज की सुविधाएं मजबूत होंगी।
UDA की वेबसाइट पर आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी, पात्रता शर्तें और दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे। इच्छुक नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपने दस्तावेज और आवश्यक प्रमाण तैयार रखें ताकि आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।
दीपावली से पहले उदयपुरवासियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। 7 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और पारदर्शी लॉटरी प्रणाली के माध्यम से प्लॉट आवंटन किया जाएगा। UDA की यह पहल न केवल लोगों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि यह शहर के संतुलित और सुनियोजित विकास की ओर भी एक अहम पहल साबित होगी।
About Author
You may also like
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान