विद्यापीठ एनईपी 2020 नियमों के तहत बना मल्टी डिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय, नवीन सत्र से विद्यापीठ में बी.फार्मा पाठ्यक्रम शुरू – प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अकादमिक कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि आज विद्यापीठ मल्टी डिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय बन गया है जहॉ एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की सुविधा मिल सकेगी, साथ ही मेटा विश्वविद्यालय का कंसेप्ट भी इसी सत्र से शुरू किया जायेगा जो उच्च शिक्षा में एक नया दृष्टिकोण प्रदान करेगी।

विद्यापीठ कम से कम तीन स्थानीय विश्वविद्यालय के साथ आकादमिक कार्य साझा करेंगा। पूरे देश में केवल दिल्ली विश्वविद्यालय ही ऐसा अभिनव प्रयोग कर रहा है। जहॉ विद्यार्थी विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों और संसाधनों का लाभ उठा सकेंगे। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अकादमिक कार्यकर्ताओं को भी अपडेट रहने की जरूरत है।

नवीन सत्र की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नवीन सत्र से प्रतापनगर परिसर में संचालित डीफार्मा के साथ चार वर्षीय बी.फार्मा पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति मिल गई है, जिससे युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।

प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि नवीन सत्र के लिए सभी संकायो में प्रवेश प्रारंभ हो गये हैं, जिनमें श्रमजीवी महाविद्यालय के तहत कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के सभी पाठ्यक्रमों के तहत अंग्रेजी, अर्थ शास्त्र, भूगोल, संस्कृत, हिन्दी, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास आदि विषयों में एम.ए. के साथ एम.कॉम. बिजनेस एड एवं एकाउन्ट्सए बैंकिंग एवं वित्तीय प्रबंधन, बी.एस.सी., एम.एस.सी. , ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में डिप्लोमा एवं पीजी, श्रमजीवी महाविद्यालय में सांयकालीन सत्र में योग डिप्लोमा, एम.ए. (योग), बी.ए.-एलएल.बी., एल.एल.एम., साइबर लॉ में प्रमाण पत्र कार्यक्रम, लॉ एवं फोरेंसिक साइंस में डिप्लोमा, लेबर लॉ में डिप्लोमा, गाइडेंस एवं काउंसलिंग में डिप्लोमा, फ्रेंच/जर्मन/स्पेनिश में प्रमाणपत्र आदि है।

व्यवासायिक तथा रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत डी फार्मा, बीफार्मा, डीसीए, पीजीडीसी, एमसीए, होम्योपेथी चिकित्सा, फिजियेथेरेपी चिकित्सा , बीएड बाल विकास, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रावेल-ट्युरिजम एण्ड होटल मैनेजमेंट में बीबीए, एमबीए, डिपार्टमेंट ऑफ नर्सिंग के तहत बीएससी नर्सिंग, जीएनएम नर्सिंग, इंजीनियरिंग महाविद्यालय के तहत डिप्लोमा, पुरातत्व एवं संग्रहालय विज्ञान में डिप्लोमा, स्पोकन इंग्लिश में प्रमाणपत्र, जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग में पीजी डिप्लोमा, मार्केटिंग मैनेजमेंट में डिप्लोमा,एम ए सोशल वर्क, बीएससी एग्रीकल्चर, कन्या महाविद्यालय आदि शामिल हैं।

About Author

Leave a Reply