
उदयपुर। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान में रेल संपर्कों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उमरा (उमरड़ा)–देबारी (25 किलोमीटर) रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को 492 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
यह परियोजना राजस्थान के प्रमुख पर्यटन केंद्र उदयपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दोहरीकरण कार्य से क्षेत्र में तेज, सुगम एवं आधुनिक रेल संपर्क विकसित होगा, जिससे उदयपुर, अहमदाबाद एवं जयपुर के मध्य आवागमन और अधिक सुदृढ़ होगा।
रेल मंत्रालय द्वारा किए जा रहे इस कार्य से न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी, बल्कि पर्यटन गतिविधियों को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। विशेष रूप से चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं भीलवाड़ा के वस्त्र उद्योग तथा चित्तौड़गढ़ क्षेत्र की सीमेंट इंडस्ट्री को भी इससे सीधा लाभ होगा। साथ ही रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी होगा।
रेलखंड के दोहरीकरण से लाइन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा और ट्रेनों की गति में भी सुधार आएगा।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य भी 354 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति पर है। इन सभी परियोजनाओं के पूर्ण होने से उदयपुर क्षेत्र में पर्यटन, आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
नोट : इस स्टेशन का नाम रेलवे ने उमरा ही रखा हुआ है।ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
About Author
You may also like
-
मेरठ: बॉयफ्रेंड से शादी की जिद में हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवती बिजली के टावर पर चढ़ी
-
बॉयफ्रेंड को लेकर बवाल : एक छात्रा ने दूसरी छात्रा को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल; कॉलेज ने आरोपी छात्रा को किया निलंबित
-
गोटीपुआ की भक्ति और एक्रोबेटिक्स ने मोहा मन, शिल्पग्राम उत्सव में सजी लोक रंगों की भव्य छटा
-
उदयपुर में फतहसागर की पाल पर फ्लावर शो : आकर्षण का केंद्र बनी हिंदुस्तान ज़िंक की स्टॉल
-
फूलों से सजी फतहसागर की पाल, मुस्कानों के बीच उठते कुछ सवाल…जिन हाथों से मिट्टी में जान आती है वे नजर क्यों नहीं आते?