
मेरठ। मेरठ के दिल्ली हाईवे स्थित दीवान इंस्टीट्यूट के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक छात्रा ने दूसरी छात्रा को सरेआम बेल्ट से पीट दिया। यह घटना परीक्षा समाप्त होने के बाद की बताई जा रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्रा को निलंबित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमआईटी कॉलेज में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं और परीक्षा केंद्र दीवान इंस्टीट्यूट को बनाया गया है। बुधवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कॉलेज गेट के बाहर खड़ा था। इसी दौरान दूसरी छात्रा वहां पहुंची और छात्र को लेकर टिप्पणी करने लगी। बताया जा रहा है कि वह छात्र से दोस्ती करना चाहती थी, जिसको लेकर दोनों छात्राओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मेरठ निवासी छात्रा ने गाजियाबाद की रहने वाली छात्रा पर बेल्ट से हमला कर दिया। सरेआम हुई इस मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों छात्राओं और संबंधित छात्र को कॉलेज बुलाया। जांच के बाद बेल्ट से मारपीट करने वाली छात्रा को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया।
इंस्पेक्टर अजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि यह वीडियो बुधवार दोपहर का है। दोनों छात्राएं एक ही छात्र से दोस्ती करना चाहती थीं, इसी कारण विवाद हुआ। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी गई है। यदि तहरीर नहीं मिलती है तो पुलिस अपने स्तर से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
वहीं एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों छात्राओं के बीच पिछले कई दिनों से तनाव चल रहा था। बुधवार को अंतिम परीक्षा के बाद दोपहर करीब दो बजे यह घटना हुई। उस समय मौके पर सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने बीच-बचाव नहीं किया। आसपास मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाने लगे, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कॉलेज प्रशासन के अनुसार, मामले की जानकारी मिलते ही दोनों छात्राओं के अभिभावकों को बुलाया गया। बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया है। कॉलेज प्रवक्ता अजय सिंह ने बताया कि अनुशासन बनाए रखने के लिए मारपीट करने वाली छात्रा को निलंबित किया गया है।
घटना के बाद कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं प्रशासन ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।
Meerut News, Deewan Institute, College Fight, Girl Fight Video Viral, Belt Assault, Boyfriend Dispute, Student Clash, College Suspension, Viral Video, UP News, Police Investigation, Campus Violence, Exam Center Incident, Social Media Viral, College Discipline
About Author
You may also like
-
मेरठ: बॉयफ्रेंड से शादी की जिद में हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवती बिजली के टावर पर चढ़ी
-
उमरा (उमरड़ा)–देबारी रेलखंड के दोहरीकरण को मिली मंजूरी, 492 करोड़ रुपये की परियोजना से मजबूत होगा रेल नेटवर्क
-
फूलों से सजी फतहसागर की पाल, मुस्कानों के बीच उठते कुछ सवाल…जिन हाथों से मिट्टी में जान आती है वे नजर क्यों नहीं आते?
-
गुलाबचंद कटारिया के भाषण और विवाद का राजनीतिक-सामाजिक पहलू
-
देश की प्रमुख खबरें यहां पढ़िए…छत्तीसगढ़ में हिंदू संगठनों का क्रिसमस विरोध, कई जगह तोड़फोड़ और मारपीट