
उदयपुर। विद्या भवन पॉलिटेक्निक के वार्षिक समारोह”प्रवाह” में विद्यार्थियों व आमंत्रित अतिथियों ने सुर, ताल, लय के मधुर प्रवाह को तो प्रवहित किया ही, शोध,नवाचार, उद्यमिता, समरसता, स्वावलंबन, पर्यावरण सुरक्षा, नागरिकता के प्रवाह को अक्षुण्ण व अविरल बनाए रखने का संकल्प भी व्यक्त किया ।
मुख्य अतिथि उद्योगपति व विद्याभवन के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र तायलिया, उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी , सचिव गोपाल बंब सहित शिक्षाविद पुष्पा शर्मा, प्रो अरुण चतुर्वेदी, प्रो अनिल कोठारी , डॉ अनुराग प्रियदर्शी, रेवती रमण श्रीमाली, दया दवे ने युवाओं से आग्रह किया कि वे जीवन में सदैव सृजनशील बने रहे तथा अपनी प्रतिभा व श्रम से समाज विकास में सहभागी बने।

कार्यक्रम में संस्था के पूर्व विद्यार्थियों मिस अर्थ इंडिया विजेता मॉडल विप्रा मेहता, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर रुचिका जैन, उद्यमी पूजा पानेरी, इवेंट प्रबंधक परितोष , तकनीकीविद हरीश माथुर, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वरिष्ठ अधिकारी नवीन व्यास ने कहा कि हुनर , मेहनत व अनुशासन से जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर विविध गतिविधियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए गए। कंप्यूटर साइंस संकाय की कनिष्का पुरोहित को बेस्ट गर्ल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय के अमन मिश्रा को बेस्ट बॉय का खिताब दिया गया।
प्रारंभ में प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने पॉलिटेक्निक की विकास यात्रा को प्रस्तुत करते हुए अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम समन्वयक प्रकाश सुंदरम ने आभार व्यक्त किया। संयोजन सोनू हीरावत, अक्सा खान व टीम ने किया।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली